ETV Bharat / state

अस्पतालों में लागू होगा क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, कांवटिया एवं जयपुरिया अस्पताल से शुरूआत, लाइनों से मिलेगी मुक्त - QMS IN GOVERNMENT SYSTEM

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही मरीजों को कतारों से मुक्ति मिलेगी. इस सिस्टम की शुरूआत कांवटिया और जयपुरिया से होगी.

QMS in Government system
अस्पतालों में लागू होगा क्यू मैनेजमेंट सिस्टम (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 5:51 PM IST

जयपुर: प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में आमजन को कतारों से मुक्ति दिलाते हुए जल्द ही क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा. इसकी शुरूआत पायलट मोड पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जयपुर के राजकीय हरबक्श कांवटिया अस्पताल एवं आयूएचएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजकीय रूक्मणी देवी-बेनी प्रसाद जयपुरिया अस्पताल से की जाएगी. इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने शनिवार को कांवटिया एवं जयपुरिया अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा तंत्र को चरणबद्ध रूप से ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत कांवटिया एवं जयपुरिया अस्पताल में सबसे पहले क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाना प्रस्तावित है. यहां सफलतापूर्वक यह सिस्टम क्रियान्वित होने के बाद प्रदेश के अन्य चिकित्सालयों में भी इसे लागू किया जाएगा. इससे आमजन को चिकित्सक से उपचार एवं जांच आदि के लिए लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी और उनके कीमती समय की बचत होने के साथ ही इलाज के लिए इंतजार भी कम होगा.

पढ़ें: SMS Hospital में आने वाले मरीजों को लंबी कतारों से मिलेगी मुक्ति, अस्पताल प्रशासन कर रहा ये 'खास' तैयारी - Digital Screens in OPD

ड्यूटी चार्ट आवश्यक रूप से लगाएं: चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के साथ क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने पर विस्तार से चर्चा की और इसे जल्द लागू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने वहां चिकित्सा सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण भी किया. उन्होंने अस्पताल की आपातकालीन इकाई, वार्ड, ओपीडी आदि स्थानों पर जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ का ड्यूटी चार्ट आवश्यक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: अस्पतालों में मिलेगी कतारों से मुक्ति, जल्द लागू होगा आर्टिशिफियल इंटेलीजेंस से लैस क्यू मैनेजमेंट सिस्टम - AI Queue management system

जिला कलेक्टर से की चर्चा: चिकित्सा शिक्षा सचिव ने जयपुरिया अस्पताल में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक भी ली. इस दौरान अस्पताल के संचालन में आने वाली समस्याओं को तुरंत प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला कलेक्टर जयपुर से भी जयपुरिया हॉस्पिटल की समस्याओं के संबंध में चर्चा कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

पढ़ें: उदयपुरः अस्पताल में लागू होगा क्यू लैस सिस्टम...मरीजों को नहीं लगना पड़ेगा कतारों में

अस्पताल में जल्द बनेंगे दो मॉड्यूलर ओटी: चिकित्सा अधीक्षक ने चिकित्सालय की कार्यप्रणाली का विस्तार से प्रजेंटेशन दिया. उन्होंने अवगत कराया कि अस्पताल प्रशासन के प्रयासों से हाल ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सीएसआर गतिविधियों के तहत 50 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है. इस राशि का उपयोग कर अस्पताल में दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे. चिकित्सा शिक्षा सचिव ने इसके लिए अस्पताल प्रशासन को बधाई दी.

जयपुर: प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में आमजन को कतारों से मुक्ति दिलाते हुए जल्द ही क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा. इसकी शुरूआत पायलट मोड पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जयपुर के राजकीय हरबक्श कांवटिया अस्पताल एवं आयूएचएस मेडिकल कॉलेज से संबद्ध राजकीय रूक्मणी देवी-बेनी प्रसाद जयपुरिया अस्पताल से की जाएगी. इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने शनिवार को कांवटिया एवं जयपुरिया अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा तंत्र को चरणबद्ध रूप से ऑनलाइन करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत कांवटिया एवं जयपुरिया अस्पताल में सबसे पहले क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाना प्रस्तावित है. यहां सफलतापूर्वक यह सिस्टम क्रियान्वित होने के बाद प्रदेश के अन्य चिकित्सालयों में भी इसे लागू किया जाएगा. इससे आमजन को चिकित्सक से उपचार एवं जांच आदि के लिए लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी और उनके कीमती समय की बचत होने के साथ ही इलाज के लिए इंतजार भी कम होगा.

पढ़ें: SMS Hospital में आने वाले मरीजों को लंबी कतारों से मिलेगी मुक्ति, अस्पताल प्रशासन कर रहा ये 'खास' तैयारी - Digital Screens in OPD

ड्यूटी चार्ट आवश्यक रूप से लगाएं: चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन के साथ क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने पर विस्तार से चर्चा की और इसे जल्द लागू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने वहां चिकित्सा सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण भी किया. उन्होंने अस्पताल की आपातकालीन इकाई, वार्ड, ओपीडी आदि स्थानों पर जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ का ड्यूटी चार्ट आवश्यक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: अस्पतालों में मिलेगी कतारों से मुक्ति, जल्द लागू होगा आर्टिशिफियल इंटेलीजेंस से लैस क्यू मैनेजमेंट सिस्टम - AI Queue management system

जिला कलेक्टर से की चर्चा: चिकित्सा शिक्षा सचिव ने जयपुरिया अस्पताल में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक भी ली. इस दौरान अस्पताल के संचालन में आने वाली समस्याओं को तुरंत प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला कलेक्टर जयपुर से भी जयपुरिया हॉस्पिटल की समस्याओं के संबंध में चर्चा कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

पढ़ें: उदयपुरः अस्पताल में लागू होगा क्यू लैस सिस्टम...मरीजों को नहीं लगना पड़ेगा कतारों में

अस्पताल में जल्द बनेंगे दो मॉड्यूलर ओटी: चिकित्सा अधीक्षक ने चिकित्सालय की कार्यप्रणाली का विस्तार से प्रजेंटेशन दिया. उन्होंने अवगत कराया कि अस्पताल प्रशासन के प्रयासों से हाल ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सीएसआर गतिविधियों के तहत 50 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है. इस राशि का उपयोग कर अस्पताल में दो मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे. चिकित्सा शिक्षा सचिव ने इसके लिए अस्पताल प्रशासन को बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.