ETV Bharat / state

लोक निर्माण मंत्री की चेतावनी, बोले- घटिया निर्माण सामग्री पर अधिकारियों-एजेंसियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, गुणवत्ता से समझौता नहीं - PWD MINISTER RANBIR GANGWA

PWD Minister Ranbir Gangwa: बुधवार को PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग के अधिकारियों से बैठक की. इस दौरान मंत्री के सख्त तेवर दिखाई दिए.

PWD Minister Ranbir Gangwa
PWD Minister Ranbir Gangwa (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 7:27 AM IST

पंचकूला: हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बुधवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने कहा कि सड़कों एवं भवनों के निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ना केवल निर्माण एजेंसी के खिलाफ बल्कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

मंत्री ने दिया सहयोग का भरोसा: लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कामकाज में पारदर्शिता और निष्पक्षता से कार्य करने के परिणामस्वरूप हरियाणा में तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि मंत्री पद संभालने के बाद उन्होंने प्रदेश की सड़कों के नए प्रोजेक्टों और सड़कों की मरम्मत के संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से विस्तृत चर्चा हुई है. मंत्री गंगवा ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री ने उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है. अब जल्द ही विभिन्न प्रोजेक्टों की रिपोर्ट तैयार कर उनसे अनुमति लेकर काम किया जाएगा.

अधिकारियों से मांगी सड़क संबंधी विस्तृत रिपोर्ट: लोक निर्माण मंत्री गंगवा ने बताया कि अधिकारियों से प्रदेशभर की उन सभी सड़कों को रिपोर्ट मांगी है, जिनका पुनर्निर्माण होना है या नए सिरे से बनाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क निर्माण सामग्री में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. कामकाज में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही. उन्होंने शहरों में ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए योजना बनाकर काम करने की बात कही. साथ ही कहा कि हिसार में रिंग रोड बनाया जाएगा, जिससे आमजन को लाभ मिलेगा. अन्य स्थानों पर भी यातायात को सुगम बनाने के लिए योजना बनाकर काम किया जाएगा.

किसान हित में काम कर रही सरकार: रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है. हरियाणा में किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदकर उन्हें धनराशि का भुगतान 72 घंटे के भीतर सीधा उनके खातों में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले नौ सीजन में किसानों को उनकी फसल का 1 लाख 26 हजार करोड़ रुपये का भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में किया गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसान हित में लगातार अच्छे फैसले ले रही है.

ये भी पढ़ें- अब ठेकेदारों पर बरसे हरियाणा के "गब्बर", कहा- तुम्हारी कुंभकरण की नींद के कारण जनता हो रही परेशान

ये भी पढ़ें- हरियाणा CMO में विभागों का बंटवारा, राजेश खुल्लर सबसे पावरफुल, जानें किस अधिकारी को मिली कौन सी जिम्मेदारी

पंचकूला: हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बुधवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद उन्होंने कहा कि सड़कों एवं भवनों के निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर ना केवल निर्माण एजेंसी के खिलाफ बल्कि संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

मंत्री ने दिया सहयोग का भरोसा: लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कामकाज में पारदर्शिता और निष्पक्षता से कार्य करने के परिणामस्वरूप हरियाणा में तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि मंत्री पद संभालने के बाद उन्होंने प्रदेश की सड़कों के नए प्रोजेक्टों और सड़कों की मरम्मत के संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से विस्तृत चर्चा हुई है. मंत्री गंगवा ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री ने उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है. अब जल्द ही विभिन्न प्रोजेक्टों की रिपोर्ट तैयार कर उनसे अनुमति लेकर काम किया जाएगा.

अधिकारियों से मांगी सड़क संबंधी विस्तृत रिपोर्ट: लोक निर्माण मंत्री गंगवा ने बताया कि अधिकारियों से प्रदेशभर की उन सभी सड़कों को रिपोर्ट मांगी है, जिनका पुनर्निर्माण होना है या नए सिरे से बनाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क निर्माण सामग्री में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. कामकाज में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही. उन्होंने शहरों में ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए योजना बनाकर काम करने की बात कही. साथ ही कहा कि हिसार में रिंग रोड बनाया जाएगा, जिससे आमजन को लाभ मिलेगा. अन्य स्थानों पर भी यातायात को सुगम बनाने के लिए योजना बनाकर काम किया जाएगा.

किसान हित में काम कर रही सरकार: रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है. हरियाणा में किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदकर उन्हें धनराशि का भुगतान 72 घंटे के भीतर सीधा उनके खातों में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले नौ सीजन में किसानों को उनकी फसल का 1 लाख 26 हजार करोड़ रुपये का भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में किया गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसान हित में लगातार अच्छे फैसले ले रही है.

ये भी पढ़ें- अब ठेकेदारों पर बरसे हरियाणा के "गब्बर", कहा- तुम्हारी कुंभकरण की नींद के कारण जनता हो रही परेशान

ये भी पढ़ें- हरियाणा CMO में विभागों का बंटवारा, राजेश खुल्लर सबसे पावरफुल, जानें किस अधिकारी को मिली कौन सी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.