पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए तनिष्क ज्वेलर्स शो रूम से करीब 2 करोड़ की ज्वलेरी लूट ली. इस घटना के बाद पूर्णिया पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर पुलिस सभी 7 अपराधियों की तलाश में जुटी है. वहीं पुलिस ने अपराधियों का सुराग देने पर 3 लाख के इनाम की घोषणा की है.
'सुराग देनेवालों की पहचान रखी जाएगी गुप्त': दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट के दौरान ज्वेलरी शॉप के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों का चेहरा साफ कैद हो चुका है. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधियों की तस्वीरें वायरल कर लोगों से अपराधियों को पकड़वाने में मदद की अपील की है. इसके लिए पुलिस ने 3 लाख के इनाम की घोषणा के साथ-साथ ये भी आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रकार का सुराग देनेवाले शख्स का नाम और मोबाइल नंबर पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा.
एक गार्ड के भरोसे शो रूमः अपराधियों ने जिस तरह से दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया उससे स्थानीय पुलिस पर सवाल तो खड़े हो ही रहे हैं, तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम के संचालकों पर भी बड़ा सवाल है. इस ज्वेलरी शॉप में कुल 24 कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर सिर्फ एक गार्ड रखा गया है और वो भी जिसके पास सिर्फ एक डंडा होता है.
2 करोड़ की लूट से मची सनसनीः बता दें कि शुक्रवार को पूर्णिया में करीब 7 अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्णिया सहायक थाना इलाके में स्थित तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में धावा बोला और हथियारों के दम पर 20 मिनट के अंदर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गये. लूट की इस बड़ी घटना के बाद सनसनी मच गयी और अब पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंःपूर्णिया में तनिष्क शोरूम से करोड़ों की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात, देखें Video - Purnea Loot