पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार की शाम बदमाशों ने कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है.
पूर्णिया में पूर्व चेयरमैन की हत्या: मामला कसबा थाना क्षेत्र का है. कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव को अपराधियों ने उस वक्त गाेली मार दी जब वे अपने दरवाजे के सामने टहल रहे थे. सीसीटीवी फुटेज में दिखा रहा है कि अपराधी ने पीछे से सिर में सटा कर गोली मार दी. हालांकि घर के सामने बाउंड्रीवॉल होने के कारण अपराधी का चेहरा नहीं दिख रहा है. परिजनों ने बताया कि दो की संख्या में बाइक सवार बदमाश आए थे जो वारदात को अंजाम देकर फोरलेन से अररिया की तरफ भाग गए.
वारदात सीसीटीवी में कैद: घटना की सूचना पर डीएसपी वीवलेंदु कुमार गुलशन मौके पर पहुंचे. परिजनों से घटना की जानकारी ली. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. डीएसपी वीवलेंदु कुमार गुलशन ने सीसीटीवी की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या के पीछे जमीन विवाद सहित सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. डीएसपी ने कहा कि जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
"पूर्व चैयरमैन की हत्या हुई है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है. हत्या में शामिल अपराधियों का जल्द गिरफ्तारी होगी और मामला का खुलासा होगा. इस हत्या मामले में परिजन ने अभी तक किसी शख्स का नाम दर्ज नहीं करवाया है." -वीवलेंदु कुमार गुलशन, डीएसपी
चचेरे भाई की पत्नी अध्यक्ष बनी हैं: घटना के बाद अवधेश यादव के समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि अवधेश यादव पहले कसबा नगर परिषद के अध्यक्ष थे. इस बार उनकी चचेरे भाई की पत्नी अध्यक्ष बनी हैं. अवधेश यादव चुनाव में खड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी भाभी का समर्थन किया था.
ये भी पढ़ें