ETV Bharat / state

'14 अक्टूबर से मिल रही थी धमकी, घर की भी रेकी की', पप्पू यादव ने किए कई खुलासे

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मामले में कार्रवाई के बाद पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा किया. कहा कि 14 अक्टूबर से धमकी मिल रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 3, 2024, 9:51 AM IST

पूर्णिया: लॉरेंश बिश्नोई से धमकी मामले में पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने पूर्णिया में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पिछले 14 अक्टूबर से अलग अलग नंबर से धमकी भरे फोन आ रहे थे. हैरानी वाली बात यह कि धमकी देने वाला अपनी साली के नंबर से और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दे रहा था.

पूर्णिया पुलिस ने की कार्रवाईः बता दें कि पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो यूएई के नंबर से धमकी दे रहा था. आरोपी की पहचान महेश पांडे के रूप में हुई जो दिल्ली में रहता था. खुलासा हुआ है कि महेश पांडेय ने अपनी साली के नंबर से पप्पू यादव को कॉल कर धमकी दे रहा था. इस मामले में पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें लंबे समय से धमकी मिल रही थी.

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

पप्पू यादव के घर की रेकी कीः पप्पू यादव ने कहा कि पकड़ा जाने वाला किस-किस गिरोह से ताल्लुक रखता है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा. कहा कि उन्हें 14 तारीख से लगातार अलग-अलग नंबर से धमकी दी जा रही थी. मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के खुर्दा गांव में घर की अपराधियों द्वारा रैकी की जा रही थी. फिलहाल पूर्णिया प्रशासन के कार्य की पप्पू यादव ने सराहना की.

"पकड़ाने वाला व्यक्ति किस गैंग से आता है पता नहीं. मगर 14 तारीख के बाद लगातार जेल से भी अलग-अलग नंबर से धमकी वाला फोन आया करता था. मयंक सिंह जो खुद को छोटा राजन गिरोह का सदस्य कहता था उसने भी मलेशिया से धमकी दी थी. गांव के घर की अपराधियों द्वारा रेकी की जा रही थी जिसका वीडियो भी सामने आया है. पूर्णिया एसपी और बिहार पुलिस प्रशासन को इस कार्रवाई के लिए सराहना करता हूं." -पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

साली के नंबर से दी धमकीः पप्पू यादव ने कहा कि प्रशासन को यह पता लगाना होगा कि इस मामले में और कौन-कौन लोग हैं. क्योंकि उनके साथ रहने वाले सदस्य को भी व्हाट्सएप पर पप्पू यादव को चेतावनी दी जा रही थी. पप्पू यादव ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि कोई व्यक्ति अपने साली का सिम इस्तेमाल कर कर ऐसी हरकत कर सकता है.

क्या है मामलाः बता दें कि पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग गिरोह के नाम पर धमकी दी गयी थी. एक साथ दो-दो धमकी मिलने के बाद सांसद ने बिहार डीजीपी और पूर्णिया पुलिस को इसकी शिकायत की थी. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी इसकी शिकायत पत्र भेजकर की थी. इसके बाद पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की.

यह भी पढ़ेंः

पूर्णिया: लॉरेंश बिश्नोई से धमकी मामले में पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने पूर्णिया में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पिछले 14 अक्टूबर से अलग अलग नंबर से धमकी भरे फोन आ रहे थे. हैरानी वाली बात यह कि धमकी देने वाला अपनी साली के नंबर से और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दे रहा था.

पूर्णिया पुलिस ने की कार्रवाईः बता दें कि पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो यूएई के नंबर से धमकी दे रहा था. आरोपी की पहचान महेश पांडे के रूप में हुई जो दिल्ली में रहता था. खुलासा हुआ है कि महेश पांडेय ने अपनी साली के नंबर से पप्पू यादव को कॉल कर धमकी दे रहा था. इस मामले में पप्पू यादव ने बताया कि उन्हें लंबे समय से धमकी मिल रही थी.

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (ETV Bharat)

पप्पू यादव के घर की रेकी कीः पप्पू यादव ने कहा कि पकड़ा जाने वाला किस-किस गिरोह से ताल्लुक रखता है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा. कहा कि उन्हें 14 तारीख से लगातार अलग-अलग नंबर से धमकी दी जा रही थी. मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के खुर्दा गांव में घर की अपराधियों द्वारा रैकी की जा रही थी. फिलहाल पूर्णिया प्रशासन के कार्य की पप्पू यादव ने सराहना की.

"पकड़ाने वाला व्यक्ति किस गैंग से आता है पता नहीं. मगर 14 तारीख के बाद लगातार जेल से भी अलग-अलग नंबर से धमकी वाला फोन आया करता था. मयंक सिंह जो खुद को छोटा राजन गिरोह का सदस्य कहता था उसने भी मलेशिया से धमकी दी थी. गांव के घर की अपराधियों द्वारा रेकी की जा रही थी जिसका वीडियो भी सामने आया है. पूर्णिया एसपी और बिहार पुलिस प्रशासन को इस कार्रवाई के लिए सराहना करता हूं." -पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

साली के नंबर से दी धमकीः पप्पू यादव ने कहा कि प्रशासन को यह पता लगाना होगा कि इस मामले में और कौन-कौन लोग हैं. क्योंकि उनके साथ रहने वाले सदस्य को भी व्हाट्सएप पर पप्पू यादव को चेतावनी दी जा रही थी. पप्पू यादव ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि कोई व्यक्ति अपने साली का सिम इस्तेमाल कर कर ऐसी हरकत कर सकता है.

क्या है मामलाः बता दें कि पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग गिरोह के नाम पर धमकी दी गयी थी. एक साथ दो-दो धमकी मिलने के बाद सांसद ने बिहार डीजीपी और पूर्णिया पुलिस को इसकी शिकायत की थी. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी इसकी शिकायत पत्र भेजकर की थी. इसके बाद पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.