ETV Bharat / state

पूर्णिया की राजद प्रत्याशी बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती हैं बंदूकों की शौकीन, लग्जरी गाड़ियों का भी है काफिला - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Bima Bharti: पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस में शामिल नेता पप्पू यादव यहां से चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हैं जबकि आरजेडी ने बीमा भारती को अपना सिंबल दे दिया है. इस बीच बुधवार यानी तीन अप्रैल को पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने नामांकन दाखिल कर दिया. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि बीमा भारती कितनी संपत्ति की मालकिन है. पढ़ें पूरी खबर.

1
1
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 10:38 PM IST

तेजस्वी के साथ बीमा भारती.
तेजस्वी के साथ बीमा भारती.

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव में पूर्णिया हॉट सीट बन गया है. इसी पूर्णिया सीट से बुधवार को राजद प्रत्याशी के रूप में बीमा भारती ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को निर्दलीय नामांकन पर्चा दाखिल किया. जदयू से हाल में ही राजद में शामिल हुई बीमा भारती ने नामांकन का पर्चा भरने के दौरान अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया. उससे पता चलता है कि बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती बंदूक की शौकीन हैं.

पति अवधेश मंडल के साथ बीमा भारती.
पति अवधेश मंडल के साथ बीमा भारती.
चार लग्जरी गाड़ियां हैं:
पूर्णिया से राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पास दो बंदूक है. जिसकी कीमत 3 लाख एवं 1 लख रुपए बतायी है. बीमा भारती को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास चार-चार लग्जरी फोर व्हीलर हैं. जिसमें फॉर्च्यूनर, क्रेटा, SUV एवं थार गाड़ी शामिल है. सभी गाड़ियों की कुल कीमत 81 लाख 90 हजार रुपए बताई जा रही है. बीमा भारती के पास 350 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए बतायी है. वहीं 900 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत 69 हजार तीन सौ रुपए.
दाखिल एफीडेविट.
दाखिल एफीडेविट.

महंगे स्टोन भी हैः इसके अलावा बीमा भारती के पास 9 लाख 60 हजार रुपए कीमत का स्टोन है. बीमा भारती का पटना, पूर्णिया एवं भवानीपुर में अलग-अलग बैंक खाता है. पटना एसबीआई में 1 लाख 74 हजार 598 रुपए हैं. पूर्णिया में 19 हजार 453 रुपये जमा है. भवानीपुर शाखा में तीन लाख 80 हजार 881 रुपए हैं. वही दो LIC है. एक LIC 5 लाख की वहीं दूसरी LIC 3 लाख रुपए की है. बीमा भारती के पास नकद चार लाख 50 हजार रुपये हैं. वहीं उनके पति अवधेश मंडल के पास 2 लाख 75 हजार रुपये हैं.

दाखिल एफीडेविट.
दाखिल एफीडेविट.

जदयू से दिया था इस्तीफाः रुपौली विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने शनिवार 23 मार्च की देर शाम पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने रविवार 24 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली. 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर पहुंचकर लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की और आरजेडी का दामन थाम लिया. इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि बीमा भारती पूर्णिया से चुनाव लड़ सकती है.

दाखिल एफीडेविट.
दाखिल एफीडेविट.

इसे भी पढ़ें: 'ना टूटी हूं ना कभी टूटूंगी', बीमा भारती ने किया पूर्णिया सीट पर जीत का दावा, पप्पू से की गठबंधन धर्म निभाने की अपील - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: 'पप्पू यादव हमारे साथ हैं', पूर्णिया लोकसभा सीट विवाद पर बीमा भारती का दावा - Bima Bharti On Pappu Yadav

इसे भी पढ़ें: 'मुझे डगरा का बैंगन समझा है क्या?' पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे पप्पू, 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: बीमा भारती को पप्पू यादव ने बताया छोटी बहन, बोले- 'चुनाव लड़ूं या नहीं, ये पूर्णिया की जनता तय करे' - lok sabha election 2024

तेजस्वी के साथ बीमा भारती.
तेजस्वी के साथ बीमा भारती.

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव में पूर्णिया हॉट सीट बन गया है. इसी पूर्णिया सीट से बुधवार को राजद प्रत्याशी के रूप में बीमा भारती ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को निर्दलीय नामांकन पर्चा दाखिल किया. जदयू से हाल में ही राजद में शामिल हुई बीमा भारती ने नामांकन का पर्चा भरने के दौरान अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया. उससे पता चलता है कि बाहुबली अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती बंदूक की शौकीन हैं.

पति अवधेश मंडल के साथ बीमा भारती.
पति अवधेश मंडल के साथ बीमा भारती.
चार लग्जरी गाड़ियां हैं: पूर्णिया से राजद उम्मीदवार बीमा भारती के पास दो बंदूक है. जिसकी कीमत 3 लाख एवं 1 लख रुपए बतायी है. बीमा भारती को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास चार-चार लग्जरी फोर व्हीलर हैं. जिसमें फॉर्च्यूनर, क्रेटा, SUV एवं थार गाड़ी शामिल है. सभी गाड़ियों की कुल कीमत 81 लाख 90 हजार रुपए बताई जा रही है. बीमा भारती के पास 350 ग्राम गोल्ड है, जिसकी कीमत 21 लाख रुपए बतायी है. वहीं 900 ग्राम चांदी है जिसकी कीमत 69 हजार तीन सौ रुपए.
दाखिल एफीडेविट.
दाखिल एफीडेविट.

महंगे स्टोन भी हैः इसके अलावा बीमा भारती के पास 9 लाख 60 हजार रुपए कीमत का स्टोन है. बीमा भारती का पटना, पूर्णिया एवं भवानीपुर में अलग-अलग बैंक खाता है. पटना एसबीआई में 1 लाख 74 हजार 598 रुपए हैं. पूर्णिया में 19 हजार 453 रुपये जमा है. भवानीपुर शाखा में तीन लाख 80 हजार 881 रुपए हैं. वही दो LIC है. एक LIC 5 लाख की वहीं दूसरी LIC 3 लाख रुपए की है. बीमा भारती के पास नकद चार लाख 50 हजार रुपये हैं. वहीं उनके पति अवधेश मंडल के पास 2 लाख 75 हजार रुपये हैं.

दाखिल एफीडेविट.
दाखिल एफीडेविट.

जदयू से दिया था इस्तीफाः रुपौली विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने शनिवार 23 मार्च की देर शाम पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने रविवार 24 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली. 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर पहुंचकर लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की और आरजेडी का दामन थाम लिया. इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि बीमा भारती पूर्णिया से चुनाव लड़ सकती है.

दाखिल एफीडेविट.
दाखिल एफीडेविट.

इसे भी पढ़ें: 'ना टूटी हूं ना कभी टूटूंगी', बीमा भारती ने किया पूर्णिया सीट पर जीत का दावा, पप्पू से की गठबंधन धर्म निभाने की अपील - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: 'पप्पू यादव हमारे साथ हैं', पूर्णिया लोकसभा सीट विवाद पर बीमा भारती का दावा - Bima Bharti On Pappu Yadav

इसे भी पढ़ें: 'मुझे डगरा का बैंगन समझा है क्या?' पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे पप्पू, 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें: बीमा भारती को पप्पू यादव ने बताया छोटी बहन, बोले- 'चुनाव लड़ूं या नहीं, ये पूर्णिया की जनता तय करे' - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.