पूर्णियाः जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने आरजेडी के पूर्व नेता पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना पूर्णिया के सहायक थाना इलाके के माधोपाड़ा दुर्गा स्थान की है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर धीरेंद्र यादव को घायल कर दिया.
हायर सेंटर किया गया रेफरः इस हमले में धीरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने धीरेंद्र यादव को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जमीन विवाद को लेकर हमलाः जानकारी के मुताबिक जमीन से जुड़े विवाद को लेकर धीरेंद्र यादव पर जानलेवा हमला किया गया है. धीरेंद्र यादव के बेटे ने शंभु मेहता और उसके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि "शंभु मेहता अपने कुछ साथियों के साथ घर में घुस आया और धारदार हथियार से उनके पिता के सिर पर हमला कर दिया."
लोकसभा चुनाव के दौरान छोड़ा था आरजेडीः बताया जाता है कि धीरेंद्र यादव आरजेडी के पूर्व नेता हैं. उन्होंने इस लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े पप्पू यादव को अपना समर्थन देते हुए आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल धीरेंद्र यादव पर हुए जानलेवा हमले को लेकर परिजनों ने स्थानीय थाने में कोई केस दर्ज नहीं करवाया है.
पूर्णिया में जमीन विवाद में शख्स की गोली मारकर हत्या, चार गिरफ्तार - Man Shot Dead In Purnea