पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में केस मैनेज करने के लिए नेपाल की पीड़िता ने महिला दारोगा पर रुपए की डिमांड करने का आरोप लगाया है. दोनों के बीच इस डिमांड को लेकर सोशल साइट्स पर हुई चैट भी वायरल हो रही है. वायरल चैट के आधार पर ही पूर्णिया के एसपी ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए थे. महिला ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वह रुपए किस तरह दिये वो बता रही है. पीड़िता ने अपील की है कि लोग सच का साथ दें.
केस मैनेज के लिए महिला दारोगा ने मांगी रकम : इधर वायरल फोटो की विभागीय जांच रिपोर्ट के बाद पूर्णिया एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने महिला एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. महिला एसआई सदर थाने में तैनात थी. आरोप है कि उसने नेपाल की रहने वाली महिला से केस मैनेज करने के एवज में रुपयों की डिमांड की थी. लेनदेन के सबूत भी महिला की ओर से दिए गए हैं.
एसपी के निर्देश पर महिला निलंबित : पीड़ित महिला के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाया फिर बाद में वह टाल मटोल करने लगा. इसी बीच उसने किसी दूसरी लड़की से उसने शादी कर लिया. महिला को जब इसका पता चला तो उसने पूर्णिया के सदन थाने में केस दर्ज कराया. इसी केस के लिए उसने 10 हजार रुपए की डिमांड की थी. उसने 5 हजार रुपए फोन पे के जरिए ट्रांसफर कर दिए. शेष बची रकम की डिमांड महिला दारोगा सोशल मीडिया के माध्यम से करने लगी. यही चैट जब वायरल हुई तो एसपी ने केस की जांच डीएसपी पुष्कर कुमार को दे दी.
फोन पे से ली थी रकम : पुलिस ने इस केस की जांच की तो विभागीय जांच में आरोप सही पाए गए और महिला दारोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया. जांच में पीड़िता ने किसी मुर्शीद के नाम के एकाउंट पर पैसा भेजने की बात बताई है. इसकी पुष्टि खुद जांच करने वाले डीएसपी पुष्कर कुमार ने की है.
''पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के बाद आरक्षी अधीक्षक के द्वारा जांच का आदेश दिया गया था. जांच करने के बाद पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर जांच करने वाली महिला दारोगा पर आरोप सही पाया गया. इसके बाद उसे प्रभार से निलंबित किया गया.'' - पुष्कर कुमार, डीएसपी
ये भी पढ़ें-
मोतिहारी में पताही बीईओ घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने रंगे हाथों दबोचा
सहरसा में भूमिहीनों ने डीएम को दिया आवेदन, CO और कर्मचारी पर घूस मांगने का लगाया आरोप
पूर्णिया में घूसखोर दारोगा पर चला DIG का डंडा, गिरफ्तारी के डेढ़ साल बाद सस्पेंड
'रुपए नहीं मिलने पर खराब हो जाता दिमाग', रोजगार सेवक का घूस लेते Video पर जमुई DM सख्त, होगा एक्शन