पटना: पुनपुन नगर पंचायत में इनदिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुख्य पार्षद रितेश कुमार समेत अन्य पार्षदों ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी ऋचा प्रियदर्शनी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इस संबंध में विभागीय मंत्री को पत्र देते हुए उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की. बुधवार को सभी वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुई कार्रवाई की मांग की.
धरना प्रदर्शन का ऐलानः कार्रवाई नहीं होने पर अनिश्चितकालीन तालेबंदी कर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. मुख्य पार्षद रितेश कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी पर नियम के खिलाफ लाखों रुपये की खरीदारी का आरोप लगाया है. कार्यपालक पदाधिकारी ऋचा प्रियदर्शनी ने अपने उपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि खरीदारी नियम के अनुसार की गयी है.
"हमारे ऊपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. किसी भी चीज की खरीदारी नियमानुकूल की गयी है. इसकी जानकारी एसडीओ व डीएम को दी गयी है."- ऋचा प्रियदर्शनी, कार्यपालक पदाधिकारी, पुनपुन नगर पंचायत
बैठक नहीं बुलाने के आरोपः मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर पंचायत में खरीदारी के मुद्दे पर उत्पन्न विवाद के बाद कार्यपालक पदाधिकारी जानबूझकर बैठक नहीं करायी है, ताकि बैठक में उन्हें इसका जवाब सदस्यों को देना होगा. बहरहाल कार्यपालक पदाधिकारी के मनमानी रवैया से सभी वार्ड पार्षद नाराज हैं और लगातार इसको लेकर वार्ड पार्षदों ने आंदोलन किया है. लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है.
बैठक नहीं बुलाने पर राजनीति तेजः मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर पंचायत में खरीदारी के मुद्दे पर उत्पन्न विवाद के बाद कार्यपालक पदाधिकारी जानबूझकर बैठक नहीं करायी है. बता दें कि कार्यपालक पदाधिकारी ऋचा प्रियदर्शनी ने अपरिहार्य कारण का हवाला देते हुए मंगलवार को मीटिंग करना संभव नहीं हो पाने की बात कही थी. इस आशय का पत्र मुख्य पार्षद को दिया था.
इसे भी पढ़ेंः Punpun Nagar Panchayat: नवगठित नगर पंचायत पुनपुन में 8 लाख 56 हजार 500 का लाभ बजट पेश