ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर हिमाचल-पंजाब के बीच बढ़ती तल्खी को लेकर पंजाबी सिंगर ने बनाया गाना, दिया ये संदेश - Punjab Himachal controversy song - PUNJAB HIMACHAL CONTROVERSY SONG

Punjab Himachal controversy: हिमाचल में इन दिनों पर्यटन सीजन जोरों पर चल रहा है. इसी बीच पंजाब के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच कुछ मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं. इन झड़पों के बाद सोशल मीडिया पर दोनों राज्यों के कुछ लोगों ने तल्खी जरूर दिखाई है. इस तल्खी के बीच भाईचारे का संदेश देने के लिए पंजाबी गायक योर्स एचआर ने एक गाना बनाया है. गाने के बोल हैं 'हिमाचल-पंजाब की परिवार साढ़ा, असी लड़ना नी पौणा प्यार हिक्का नाल बई' यह गाना कला रिकॉर्ड्स के बैनर तले यू-टयूब पर रिलिज कर दिया गया है.

योर्स एचआर ने भाईचारे का संदेश देने के लिए बनाया गना
योर्स एचआर ने भाईचारे का संदेश देने के लिए बनाया गना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 2:16 PM IST

मंडी: हिमाचल में इन दिनों पर्यटन सीजन जोरों पर चल रहा है. इसी बीच पंजाब के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच कुछ मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं. इन झड़पों के बाद सोशल मीडिया पर दोनों राज्यों के कुछ लोगों ने तल्खी जरूर दिखाई है. इसके बाद भी पंजाब के पर्यटकों का हिमाचल आना जारी है. हिमाचल के लोग भी पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं. हिमाचल सरकार ने भी पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं.

इस तल्खी के बीच भाईचारे का संदेश देने के लिए पंजाबी गायक योर्स एचआर ने एक गाना बनाया है. गाने के बोल हैं 'हिमाचल-पंजाब की परिवार साढ़ा, असी लड़ना नी पौणा प्यार हिक्का नाल बई' यह गाना कला रिकॉर्ड्स के बैनर तले यू-टयूब पर रिलिज कर दिया गया है. कला रिकॉर्ड्स मंडी की म्यूजिक कंपनी है, जबकि गाना लिखने और गाने वाले योर्स एचआर पंजाब के रहने वाले हैं. गाने को हिमालयन स्ट्रिंग्स ने म्यूजिक दिया है.

गायक योर्स एचआर ने कहा 'पिछले कुछ दिनों से पंजाब और हिमाचल के टैक्सी चालकों के बीच तकरार की जो खबरें आई वो दोनों राज्यों के लिए चिंता की बात है, क्योंकि यह दोनों राज्य आपस में पड़ोसी और भाई-भाई की तरह हैं. ऐसे में दोनों राज्यों के लोगों को आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करनी चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए गाना बनाया गया है. हमारा यही प्रयास है कि इस गाने के माध्यम से लोग इस बात को समझेंगे कि हमें विवादों से दूर रहकर एकजुटता के साथ रहना है.'

कला रिकॉर्ड्स के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि पंजाब के लोगों का हिमाचल आना-जाना तो हिमाचल के लोगों का पंजाब आना-जाना लगा रहता है. दोनों ही राज्यों का आपस में गहरा नाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसी बातों को ज्यादा तूल दिया जा रहा है, ताकि दोनों राज्यों के बीच का रिश्ता खराब हो. उन्होंने बताया कि गाने के एक-एक शब्द के माध्यम से यही बताने का प्रयास किया गया है कि हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर रहना है. उन्होंने लोगों से इस गाने को ध्यान से सुनने और एकजुटता के साथ रहने की अपील भी की है'.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर शहर में कारोबारी के घर-व्यवसायिक संस्थानों पर पर इनकम टैक्स की रेड, आगे क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर

मंडी: हिमाचल में इन दिनों पर्यटन सीजन जोरों पर चल रहा है. इसी बीच पंजाब के पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच कुछ मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं. इन झड़पों के बाद सोशल मीडिया पर दोनों राज्यों के कुछ लोगों ने तल्खी जरूर दिखाई है. इसके बाद भी पंजाब के पर्यटकों का हिमाचल आना जारी है. हिमाचल के लोग भी पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं. हिमाचल सरकार ने भी पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं.

इस तल्खी के बीच भाईचारे का संदेश देने के लिए पंजाबी गायक योर्स एचआर ने एक गाना बनाया है. गाने के बोल हैं 'हिमाचल-पंजाब की परिवार साढ़ा, असी लड़ना नी पौणा प्यार हिक्का नाल बई' यह गाना कला रिकॉर्ड्स के बैनर तले यू-टयूब पर रिलिज कर दिया गया है. कला रिकॉर्ड्स मंडी की म्यूजिक कंपनी है, जबकि गाना लिखने और गाने वाले योर्स एचआर पंजाब के रहने वाले हैं. गाने को हिमालयन स्ट्रिंग्स ने म्यूजिक दिया है.

गायक योर्स एचआर ने कहा 'पिछले कुछ दिनों से पंजाब और हिमाचल के टैक्सी चालकों के बीच तकरार की जो खबरें आई वो दोनों राज्यों के लिए चिंता की बात है, क्योंकि यह दोनों राज्य आपस में पड़ोसी और भाई-भाई की तरह हैं. ऐसे में दोनों राज्यों के लोगों को आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करनी चाहिए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए गाना बनाया गया है. हमारा यही प्रयास है कि इस गाने के माध्यम से लोग इस बात को समझेंगे कि हमें विवादों से दूर रहकर एकजुटता के साथ रहना है.'

कला रिकॉर्ड्स के संस्थापक राजा सिंह मल्होत्रा ने बताया कि पंजाब के लोगों का हिमाचल आना-जाना तो हिमाचल के लोगों का पंजाब आना-जाना लगा रहता है. दोनों ही राज्यों का आपस में गहरा नाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसी बातों को ज्यादा तूल दिया जा रहा है, ताकि दोनों राज्यों के बीच का रिश्ता खराब हो. उन्होंने बताया कि गाने के एक-एक शब्द के माध्यम से यही बताने का प्रयास किया गया है कि हमें एक-दूसरे के साथ मिलकर रहना है. उन्होंने लोगों से इस गाने को ध्यान से सुनने और एकजुटता के साथ रहने की अपील भी की है'.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर शहर में कारोबारी के घर-व्यवसायिक संस्थानों पर पर इनकम टैक्स की रेड, आगे क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.