नई दिल्लीः वेस्ट जिले के पंजाबी बाग थाना इलाके के मादीपुर के झील वाले पार्क में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक का एक हाथ कटा हुआ था. हाथ पर बने टैटू से पुलिस उसके गांव तक पहुंची और उसकी पहचान हो पाई. घटना सोमवार की है.
हाथ पर बने टैटू और उस पर लिखे गांव के नाम से हत्या के एक मामले में मृतक की पहचान हो पाई है. दरअसल, मामला वेस्ट जिले के मादीपुर इलाके का है, जहां सोमवार को पुलिस को एक कॉल आई कि झील वाला पार्क में एक व्यक्ति की डेड बॉडी पड़ी हुई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. साथ ही, एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और जांच की गई.
ऐसे हुई पहचान
आसपास के लोगों को बुलाकर युवक के बारे में पुलिस ने पूछताछ की लेकिन उस युवक के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया. इस बीच मिली जानकारी के अनुसार उस युवक का एक हाथ कटा हुआ था जबकि दूसरे हाथ पर एक टैटू बना था, जिस पर उस युवक के गांव का नाम लिखा था और पुलिस उत्तर प्रदेश स्थित उसके गांव सीतापुर जिले के बढ़मरा तक जा पहुंची और गांव के प्रधान से मुलाकात और मृतक के फोटो दिखाने के बाद उसकी पहचान हो पाई.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई जो यूपी का रहने वाला था और उसके हाथ पर बने टैटू में बढ़मारा लिखा हुआ था, जिससे पुलिस उसके गांव तक जा पहुंची और उसकी पहचान संभव हो पाई. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की छानबीन में जुट गई है ताकि यह पता चल पाए कि आखिर उसकी हत्या किसने की और क्यों की.