रायबरेली : महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को हुए शीशा फैक्ट्री हादसे में जान गंवाने वाले सभी 4 मजदूर रायबरेली के थे. दो मजदूर ऊंचाहार जबकि एक सलोन व एक महराजगंज के रहने वाले थे. पोस्टमार्टम के बाद आज शाम तक उनके शव गांव पहुंचेंगे. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी मजदूर घर से वहां कमाने के लिए गए हुए थे. हादसे की जानकारी के बाद से ही उनके गांवों में मातम पसरा हुआ है.
पुणे के येलवेवाड़ी में एक शीशा फैक्ट्री में रविवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रक से कांच की सीटें उतारी जा रही थीं. इन सीटों का वजन काफी ज्यादा था. वहां के अग्निशमन अधिकारी के अनुसार ट्रक से कांच की सीट को नीचे उतारने के लिए ट्रक में बंधे बेल्ट को मजदूर खोल रहे थे. बेल्ट खुलते ही कांच की दो सीटें नीचे गिर गईं. कुल 6 लोग सीट के नीचे दब गए. जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि दो घायल हैं.
जांच के बाद मरने वाले सभी युवकों के रायबरेली के होने की जानकारी मिली. इसके बाद जिला प्रशासन ने घटना के संबंध में पुणे प्रशासन से संपर्क साधा. मरने वाले युवकों की पहचान कोतवाली क्षेत्र के पूरे बिछियन मजरे कंदरावां गांव निवासी अमित कुमार (30) पुत्र रामशंकर व छतौना मरियानी गांव निवासी विकास कुमार (25) पुत्र सरयू, सलोन निवासी धर्मेंद्र सत्यपाल कुमार, महाराजगंज इलाके के रामचंद्र कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल जगतपाल संतराम कुमार और मोनेसर कोली कहां के रहने वाले हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
घटना की सूचना जब गांव पहुंची तो घर वालों ने चीख पुकार मच गई. कंदरावां ग्राम प्रधान पवन सिंह व छतौना मरियानी प्रधान अंकित कुमार ने बताया कि घटना में युवकों की मौत हो गई है. शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में गंगाजल प्रोजेक्ट के लिए खोदा गया गड्ढा युवक के लिए बना काल, डूबने से मौत