पलामू: जिले में संथाल आदिवासी थीम पर पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है. मेदिनीनगर का साहित्य समाज चौक अब भारत माता चौक के नाम से जाना जाता है, जहां सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल तैयार किया जा रहा है.
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति साहित्य समाज चौक द्वारा 1980 से पूजा की शुरुआत की गई है और भव्य पंडाल बनाए जाते रहे हैं. इस बार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति संथाल आदिवासी थीम पर पंडाल का निर्माण करवा रही है.
यह पंडाल सप्तमी से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा और माता रानी का दर्शन शुरू हो जाएगा. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर के कलाकारों द्वारा आदिवासी थीम पर पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल बनाने में लाखों रुपये की लागत आई है. जूट का बोरा, पुआल, सीमेंट आदि को मिलाकर पंडाल तैयार किया जा रहा है.
ईटीवी भारत ने सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का जायजा लिया. इस दौरान पूजा समिति के पिंकू सिंह ने बताया कि यह पंडाल संथाल आदिवासी थीम पर बनाया जा रहा है. पलामू के लोगों को संथाल आदिवासियों के बारे में भी जानकारी मिलेगी, यह पंडाल इको फ्रेंडली भी है. सप्तमी से पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा और दर्शन शुरू हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि बंगाल से आए कलाकार पंडाल तैयार कर रहे हैं. जयंत सिंह ने कहा कि आदिवासी संस्कृति काफी समृद्ध है, लोगों को इसके बारे में जानकारी भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
हजारीबाग में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन, जमकर झूमे लोग - GARBA Night IN HAZARIBAG