ETV Bharat / state

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार से की जनजातीय और कृषि विश्वविद्यालय की मांग - JHARKHAND FINANCE MINISTER

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्र सरकार से झारखंड में जनजातीय विश्वविद्यालय एवं पलामू में कृषि विश्वविद्यालय की मांग की है.

JHARKHAND SARKAR DEMAND FROM CENTER
वित्त मंत्री राधाकृष्ण और झारखंड सरकार के सचिव (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2024, 6:43 PM IST

पलामू: झारखंड सरकार में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्र सरकार से राज्य में विश्व स्तर की जनजातीय विश्वविद्यालय एवं पलामू के लिए कृषि विश्वविद्यालय की मांग की है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह मांग की है. आम बजट 2025-26 को लेकर वित्त मंत्री ने बैठक बुलाई थी. इसी बैठक में झारखंड सरकार में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भाग लिया था. इस बैठक में झारखंड सरकार के सचिव प्रशांत कुमार भी शामिल थे.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तरफ से पलामू के लिए कृषि विश्वविद्यालय की मांग की गई है ताकि इस सूखाग्रस्त इलाके में विकास दर को बढ़ाया जा सके. वित्त मंत्री ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के बनने से नवयुवकों को रोजगार भी मिलेगा. केंद्र सरकार से झारखंड में एक विश्वस्तरीय जनजातीय यूनिवर्सिटी की भी मांग की गई है. वहीं गुमला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग की गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि झारखंड आदिवासी बाहुल्य इलाका है, इसलिए यहां जनजातीय यूनिवर्सिटी की जरूरत है.

वित्त मंत्री राधा कृष्णकिशोर ने केंद्रीय मंत्री से रांची कोलकाता एवं रांची पटना एक्सप्रेस वे की भी मांग की है. केंद्रीय वित्त मंत्री से राधाकृष्ण किशोर ने बेतला नेशनल पार्क, गारू, महुआडांड़ एवं नेतरहाट को टूरिस्ट सर्किट से भी जोड़ने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक में झारखंड सरकार के सचिव प्रशांत कुमार भी शामिल थे. राधा कृष्ण किशोर पलामू के इलाके में सिंचाई एवं पेयजल को लेकर लगातार आवाज उठाते रहे हैं.

पलामू: झारखंड सरकार में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्र सरकार से राज्य में विश्व स्तर की जनजातीय विश्वविद्यालय एवं पलामू के लिए कृषि विश्वविद्यालय की मांग की है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह मांग की है. आम बजट 2025-26 को लेकर वित्त मंत्री ने बैठक बुलाई थी. इसी बैठक में झारखंड सरकार में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भाग लिया था. इस बैठक में झारखंड सरकार के सचिव प्रशांत कुमार भी शामिल थे.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की तरफ से पलामू के लिए कृषि विश्वविद्यालय की मांग की गई है ताकि इस सूखाग्रस्त इलाके में विकास दर को बढ़ाया जा सके. वित्त मंत्री ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के बनने से नवयुवकों को रोजगार भी मिलेगा. केंद्र सरकार से झारखंड में एक विश्वस्तरीय जनजातीय यूनिवर्सिटी की भी मांग की गई है. वहीं गुमला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग की गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि झारखंड आदिवासी बाहुल्य इलाका है, इसलिए यहां जनजातीय यूनिवर्सिटी की जरूरत है.

वित्त मंत्री राधा कृष्णकिशोर ने केंद्रीय मंत्री से रांची कोलकाता एवं रांची पटना एक्सप्रेस वे की भी मांग की है. केंद्रीय वित्त मंत्री से राधाकृष्ण किशोर ने बेतला नेशनल पार्क, गारू, महुआडांड़ एवं नेतरहाट को टूरिस्ट सर्किट से भी जोड़ने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री के साथ हुई बैठक में झारखंड सरकार के सचिव प्रशांत कुमार भी शामिल थे. राधा कृष्ण किशोर पलामू के इलाके में सिंचाई एवं पेयजल को लेकर लगातार आवाज उठाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पेयजल आपूर्ति की 80 प्रतिशत योजना कागज पर! वाटर कंजर्वेशन पर गंभीर है हेमंत सरकारः राधाकृष्ण किशोर

वित्त मंत्री ने पेश किया अनुपूरक बजट, महिला एवं बाल विकास और ऊर्जा विभाग को सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत, जानें क्या है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.