ETV Bharat / state

'केंद्र में मोदी लेकिन पूर्णिया में पप्पू यादव चाहिए', पीएम की रैली में शामिल होने पहुंचे लोगों की जानें प्रतिक्रिया - Public Opinion In PM Modi Rally

PM Modi Rally In Purnea:बिहार के पूर्णिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया. इस रैली में पहुंचे लोगों ने पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान लोगों ने कहा कि उन्हें केंद्र में नरेंद्र मोदी चाहिए लेकिन पूर्णिया में पप्पू यादव ही चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचे लोगों की राय
पूर्णिया में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचे लोगों की राय
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 5:13 PM IST

पूर्णिया में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचे लोगों की राय

पूर्णियाः बिहार के 40 लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा के पक्ष में रैली को संबोधित किया. मंगलवार को पीएम की रैली में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. इस दौरान लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपना फैसला बताया. पूर्णिया के लोग तय कर चुके हैं कि वे किसे वोट करेंगे?

पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए: रैली में पहुंचे युवाओं ने पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. युवाओं ने कहा कि पप्पू यादव पूर्णिया के लोगों की देखभाल करते हैं. अगर किसी के यहां कोई अनहोनी हो जाए तो पप्पू यादव उनके घर जाकर आर्थिक मदद करते हैं. इसलिए वे लोग पप्पू यादव को ही वोट करेंगे. एक युवा ने कहा कि सांसद संतोष कुशवाहा किसी के यहां नहीं जाते हैं लेकिन पप्पू यादव सबकी मदद करते हैं.

'केंद्र में मोदी और पूर्णिया में पप्पू यादव': युवाओं ने कहा कि अगर किसी का सड़क हादसा हो जाए तो पप्पू यादव हॉस्पिटल का खर्च देते हैं लेकिन संतोष कुशवाहा देखने तक नहीं जाते हैं. इसलिए वे पप्पू यादव को वोट करेंगे. हालांकि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी ही चाहिए लेकिन पूर्णिया में पप्पू यादव को वोट करेंगे.

'पीएम मोदी ने घर दिया': रैली में आई हुई एक महिला ने बताया वह तीर छाप पर वोट करेंगी. कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों बहुत कुछ दिया है. उनसे पास रहने के लिए घर नहीं था. पीएम मोदी ने रहने के लिए घर और अनाज दे रहे हैं इसलिए वह पीएम मोदी के प्रत्याशी को ही वोट करेगी.

26 अप्रैल को वोटिंगः बता दें कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. एनडीए के घटक दल जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, महागठबंधन के राजद प्रत्याशी बीमा भारती है. वहीं कांग्रेस नेता पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए यह त्रिकोणीय मुकाबले में किसे फायदा होगा इसका रिजल्ट 4 जून को पता चलेगा.

यह भी पढ़ेंः 'बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD', पूर्णिया में लालू-तेजस्वी पर PM मोदी का बड़ा हमला - PM MODI BIHAR VISIT

पूर्णिया में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचे लोगों की राय

पूर्णियाः बिहार के 40 लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा के पक्ष में रैली को संबोधित किया. मंगलवार को पीएम की रैली में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. इस दौरान लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपना फैसला बताया. पूर्णिया के लोग तय कर चुके हैं कि वे किसे वोट करेंगे?

पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए: रैली में पहुंचे युवाओं ने पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. युवाओं ने कहा कि पप्पू यादव पूर्णिया के लोगों की देखभाल करते हैं. अगर किसी के यहां कोई अनहोनी हो जाए तो पप्पू यादव उनके घर जाकर आर्थिक मदद करते हैं. इसलिए वे लोग पप्पू यादव को ही वोट करेंगे. एक युवा ने कहा कि सांसद संतोष कुशवाहा किसी के यहां नहीं जाते हैं लेकिन पप्पू यादव सबकी मदद करते हैं.

'केंद्र में मोदी और पूर्णिया में पप्पू यादव': युवाओं ने कहा कि अगर किसी का सड़क हादसा हो जाए तो पप्पू यादव हॉस्पिटल का खर्च देते हैं लेकिन संतोष कुशवाहा देखने तक नहीं जाते हैं. इसलिए वे पप्पू यादव को वोट करेंगे. हालांकि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी ही चाहिए लेकिन पूर्णिया में पप्पू यादव को वोट करेंगे.

'पीएम मोदी ने घर दिया': रैली में आई हुई एक महिला ने बताया वह तीर छाप पर वोट करेंगी. कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों बहुत कुछ दिया है. उनसे पास रहने के लिए घर नहीं था. पीएम मोदी ने रहने के लिए घर और अनाज दे रहे हैं इसलिए वह पीएम मोदी के प्रत्याशी को ही वोट करेगी.

26 अप्रैल को वोटिंगः बता दें कि पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. एनडीए के घटक दल जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, महागठबंधन के राजद प्रत्याशी बीमा भारती है. वहीं कांग्रेस नेता पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए यह त्रिकोणीय मुकाबले में किसे फायदा होगा इसका रिजल्ट 4 जून को पता चलेगा.

यह भी पढ़ेंः 'बिहार में जंगलराज और भ्रष्टाचार का दूसरा नाम RJD', पूर्णिया में लालू-तेजस्वी पर PM मोदी का बड़ा हमला - PM MODI BIHAR VISIT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.