उत्तरकाशी: बड़कोट में पेयजल पपिंग योजना के निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शहर में जन आक्रोश रैली निकाली. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने नगर के पूरे बाजार सहित सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को बंद करवाया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर अभी भी प्रदेश सरकार नहीं जागी, तो आगे उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा.
रामलीला मैदान में सैकड़ों लोग हुए एकत्रित: बड़कोट नगर के पेयजल पपिंग योजना के निर्माण की मांग को लेकर रामलीला मैदान में शहर के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए. उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पूरे शहर में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जूलूस प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पूरे बड़कोट बाजार को बंद करवाया और उसके बाद सभी स्कूलों में पहुंचकर विद्यालयों को बंद करवाया. उसके बाद तहसील मुख्यालय में भी जमकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विगत डेढ़ माह से वह पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी सरकार नहीं जाग रही है. वहीं, अगर इसी प्रकार चलता रहा, तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक धरातल पर कार्य नहीं होता है. साथ ही जो पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं, उन्हें भी आड़े हाथों लिया जाएगा.
बाजार बंद होने से ग्रामीण परेशान: वहीं बाजार बंद होने के कारण दूरदराज से आए ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा. केशवगिरी महाराज,अजय रावत,सुनील थपलियाल,राजाराम जगूड़ी,धनवीर रावत,सोहन गैरोला,जयेंद्र सिंह,सोबन सिंह,प्रवीण राणा,नीरज, संजय, आत्माराम, सुषमा, उषा, मीनाक्षी, गीता, कविता, रीना आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-