ETV Bharat / state

संविधान को बचाना है तो भाजपा की तानाशाही सरकार को रोकना होगा : सीएम चंपाई सोरेन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

INDIA Bloc public meeting in Dhanbad. धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा गया. सीएम चंपाई सोरेन ने लोगों से केंद्र की तानाशाह सरकार को हटाने की अपील की.

INDIA Bloc public meeting in Dhanbad
INDIA Bloc public meeting in Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 7:17 AM IST

धनबाद में कांग्रेस की जनसभा

धनबाद: शहर के गोल्फ ग्राउंड में धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए. मंच से संबोधन के दौरान सभी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सीएम चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा मोदी की गारंटी की बात करती है. जो लोग मोदी की गारंटी की बात करते हैं, सांसद बनने के बाद उन्होंने क्या किया? धनबाद के सांसद ने एक ईंट भी लगाने का काम नहीं किया है. वे एक व्यक्ति के नाम पर वोट मांगते हैं. ये लोग जुमलेबाज के नाम पर वोट मांगते हैं. आज एक सिलेंडर की कीमत 1100 से 1200 रुपये हो गयी है. जनता महंगाई की मार झेल रही है.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के समय एक सिलेंडर की कीमत चार सौ रुपये थी. उस समय डीजल और पेट्रोल के दाम भी कम थे. महंगाई में वृद्धि भाजपा के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल का परिणाम है. लोकतंत्र को बचाना होगा. अगर हमारे संविधान को बचाना है तो भाजपा की तानाशाही सरकार को रोकना होगा. यह लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर रही है.

गुजरात में भाजपा के निर्विरोध चुनाव जीतने पर उन्होंने कहा कि वे जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाते हैं. यह चुनाव है, जनता को वोट देकर चुनना है. सीएम ने कहा कि आज मजदूर दिवस है. हमारे प्रत्याशी ने इसी दिन नामांकन दाखिल किया है.

अनुपमा सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि उनके ससुर स्वर्गीय राजेंद्र सिंह ने ट्रेड यूनियन के माध्यम से मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ी थी. उन्हें मजदूर आंदोलन से परिचित कराया था. अनुपमा सिंह की जीत से उन सभी मजदूरों को उनका हक और न्याय मिलेगा.

सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निश्चित रूप से झारखंड में इंडिया गठबंधन सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करेगा. भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि वे अपने सभी प्रत्याशियों के नामांकन में जा रहे हैं. प्रत्याशियों की जीत तय है. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा ने कोई वादा पूरा नहीं किया. जयराम महतो द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि अभी आचार संहिता लागू है. अगर किसी व्यक्ति पर केस है तो पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. जयराम द्वारा बेवजह सरकार को बदनाम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में इंडिया ब्लॉक की जनसभा, सीएम बोले- देश में अराजकता का माहौल, दीपांकर ने कहा- लोकतंत्र को जिंदा रखने का आखिरी मौका - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा के सतगावां में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- विपक्ष की हवा निकलने वाली है, बीजेपी करेगी 400 पार - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में बीजेपी और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, दो राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व विदेशमंत्री जमकर गरजे - Lok Sabaha Election 2024

धनबाद में कांग्रेस की जनसभा

धनबाद: शहर के गोल्फ ग्राउंड में धनबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए. मंच से संबोधन के दौरान सभी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सीएम चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा मोदी की गारंटी की बात करती है. जो लोग मोदी की गारंटी की बात करते हैं, सांसद बनने के बाद उन्होंने क्या किया? धनबाद के सांसद ने एक ईंट भी लगाने का काम नहीं किया है. वे एक व्यक्ति के नाम पर वोट मांगते हैं. ये लोग जुमलेबाज के नाम पर वोट मांगते हैं. आज एक सिलेंडर की कीमत 1100 से 1200 रुपये हो गयी है. जनता महंगाई की मार झेल रही है.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के समय एक सिलेंडर की कीमत चार सौ रुपये थी. उस समय डीजल और पेट्रोल के दाम भी कम थे. महंगाई में वृद्धि भाजपा के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल का परिणाम है. लोकतंत्र को बचाना होगा. अगर हमारे संविधान को बचाना है तो भाजपा की तानाशाही सरकार को रोकना होगा. यह लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर रही है.

गुजरात में भाजपा के निर्विरोध चुनाव जीतने पर उन्होंने कहा कि वे जीतने के लिए हर हथकंडा अपनाते हैं. यह चुनाव है, जनता को वोट देकर चुनना है. सीएम ने कहा कि आज मजदूर दिवस है. हमारे प्रत्याशी ने इसी दिन नामांकन दाखिल किया है.

अनुपमा सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि उनके ससुर स्वर्गीय राजेंद्र सिंह ने ट्रेड यूनियन के माध्यम से मजदूरों के लिए लड़ाई लड़ी थी. उन्हें मजदूर आंदोलन से परिचित कराया था. अनुपमा सिंह की जीत से उन सभी मजदूरों को उनका हक और न्याय मिलेगा.

सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निश्चित रूप से झारखंड में इंडिया गठबंधन सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करेगा. भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि वे अपने सभी प्रत्याशियों के नामांकन में जा रहे हैं. प्रत्याशियों की जीत तय है. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा ने कोई वादा पूरा नहीं किया. जयराम महतो द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि अभी आचार संहिता लागू है. अगर किसी व्यक्ति पर केस है तो पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी. जयराम द्वारा बेवजह सरकार को बदनाम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में इंडिया ब्लॉक की जनसभा, सीएम बोले- देश में अराजकता का माहौल, दीपांकर ने कहा- लोकतंत्र को जिंदा रखने का आखिरी मौका - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने कोडरमा के सतगावां में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, कहा- विपक्ष की हवा निकलने वाली है, बीजेपी करेगी 400 पार - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: हजारीबाग में बीजेपी और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, दो राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व विदेशमंत्री जमकर गरजे - Lok Sabaha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.