ETV Bharat / state

बेमेतरा के रांका में बायो एथेनॉल प्लांट का विरोध, ग्रामीणों को सता रही प्रदूषण की चिंता - प्रदूषण

Protest To Bio Ethanol Plant बेमेतरा के बेरला में बायो एथेनॉल प्लांट का विरोध हो रहा है.ग्रामीण प्लांट के कारण होने वाले प्रदूषण को लेकर चिंतित है. ग्रामीणों के विरोध के बाद भी प्लांट का काम शुरु किया गया.जिसके बाद निर्माण स्थल पर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदर्शन किया.

Protest To Bio Ethanol Plant
बेमेतरा के रांका में बायो एथेनॉल प्लांट का विरोध
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2024, 7:10 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 11:32 AM IST

बेमेतरा के रांका में बायो एथेनॉल प्लांट का विरोध

बेमेतरा : बेरला ब्लॉक के रांका में बायोफ्यूल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एथेनॉल प्लांट लगा रही है. जिसका अब विरोध होने लगा है.ग्रामीणों ने प्लांट लगाने के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.ग्रामीण रांका क्षेत्र में प्लांट नहीं लगाने की मांग पर अड़े हैं. ग्रामीणों के विरोध का बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा ने भी समर्थन किया है. प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य भी मौके पर पहुंचे और प्लांट नहीं लगाने की बात कही.


क्यों विरोध कर रहे हैं ग्रामीण : विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के मुताबिक प्लांट के खिलाफ पहले भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है. लेकिन ग्रामीणों के विरोध को नजरअंदाज करके गांव में प्लांट निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है.इसलिए सभी ग्रामीण प्लांट का विरोध कर रहे हैं.ग्रामीणों के मुताबिक बायो एथेनॉल प्लांट के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा. प्लांट के कारण चारों ओर प्रदूषण होगा.फैक्ट्री के धुंए और गंदे पानी से खेत बंजर हो जाएंगे.

''रांका क्षेत्र में दो प्लांट बायो और आयरन लगाने की तैयारी चल रही है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों को चिंता है कि प्लांट लगने से क्षेत्र का वातावरण बर्बाद होगा. वहीं खेती भी प्रभावित होगी.''- राहुल टिकरिया, जिला पंचायत सदस्य

सरपंच पर बिना सहमति NOC देने का आरोप : ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.सरपंच ने ही बायोफ्यूल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया था. ग्रामीणों के मुताबिक बिना पंचों की सहमति के अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है.

जांजगीर चांपा से अमित शाह की हुंकार, बोले तीसरी बार बनेगी मोदी की सरकार, दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे हम
साधराम यादव हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग, विपक्ष ने विधानसभा में किया हंगामा
पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी पर ईडब्ल्यूएस की जमीन कब्जाने का आरोप, सामान्य सभा में उठे सवाल, जांच के आदेश

बेमेतरा के रांका में बायो एथेनॉल प्लांट का विरोध

बेमेतरा : बेरला ब्लॉक के रांका में बायोफ्यूल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एथेनॉल प्लांट लगा रही है. जिसका अब विरोध होने लगा है.ग्रामीणों ने प्लांट लगाने के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.ग्रामीण रांका क्षेत्र में प्लांट नहीं लगाने की मांग पर अड़े हैं. ग्रामीणों के विरोध का बेमेतरा जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा ने भी समर्थन किया है. प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य भी मौके पर पहुंचे और प्लांट नहीं लगाने की बात कही.


क्यों विरोध कर रहे हैं ग्रामीण : विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के मुताबिक प्लांट के खिलाफ पहले भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है. लेकिन ग्रामीणों के विरोध को नजरअंदाज करके गांव में प्लांट निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है.इसलिए सभी ग्रामीण प्लांट का विरोध कर रहे हैं.ग्रामीणों के मुताबिक बायो एथेनॉल प्लांट के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा. प्लांट के कारण चारों ओर प्रदूषण होगा.फैक्ट्री के धुंए और गंदे पानी से खेत बंजर हो जाएंगे.

''रांका क्षेत्र में दो प्लांट बायो और आयरन लगाने की तैयारी चल रही है. जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों को चिंता है कि प्लांट लगने से क्षेत्र का वातावरण बर्बाद होगा. वहीं खेती भी प्रभावित होगी.''- राहुल टिकरिया, जिला पंचायत सदस्य

सरपंच पर बिना सहमति NOC देने का आरोप : ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.सरपंच ने ही बायोफ्यूल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया था. ग्रामीणों के मुताबिक बिना पंचों की सहमति के अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है.

जांजगीर चांपा से अमित शाह की हुंकार, बोले तीसरी बार बनेगी मोदी की सरकार, दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे हम
साधराम यादव हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग, विपक्ष ने विधानसभा में किया हंगामा
पूर्व मंत्री शिव डहरिया की पत्नी पर ईडब्ल्यूएस की जमीन कब्जाने का आरोप, सामान्य सभा में उठे सवाल, जांच के आदेश
Last Updated : Feb 24, 2024, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.