सूरजपुर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रतापपुर में समस्याओं और प्राचार्य की प्रताड़ना खिलाफ छात्र धरने पर बैठ गए हैं. छात्रों ने मंगलवार सुबह 6 बजे से जनपद पंचायत के सामने धरना देना शुरु किया है.छात्र जिले के कलेक्टर से गुहार लगा रहे हैं.छात्रों ने अपने प्रदर्शन में विद्यालय के प्राचार्य और अधीक्षक को हटाने की मांग की है.
क्यों है प्राचार्य के खिलाफ नाराजगी ? : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रतापपुर के अधीक्षक और प्राचार्य पर छात्रों ने मारपीट का आरोप लगाया है.जिससे छात्र डरे सहमे हैं. छात्रों ने कलेक्टर के आने तक अपनी मांग और विरोध को जारी रखने का फैसला किया है.
कोरबा के एकलव्य आवासीय विद्यालय में भी प्रताड़ना की शिकायत : कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा में एकलव्य आवासीय विद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में अधीक्षिका पर बच्चियों से मारपीट और उन्हें प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं.हॉस्टल में बवाल के बाद अभिभावकों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की है.
आदिवासी बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए चलाए जा रहे एकलव्य रेसिडेंस स्कूल : आदिवासी बच्चियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए एकलव्य आवासीय विद्यालय चलाए जा रहे हैं. रेसिडेंशियल स्कूल होने के कारण बच्चियों के रहने के लिए हॉस्टल की भी सुविधा है. जहां बच्चियां रहकर पढ़ती है. रविवार को जब बच्चियों के परिजन उनसे मिलने पहुंचे तो परिजन से बच्चियों ने हॉस्टल में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की. आरोप है कि उस बात की जानकारी होने पर अधीक्षिका ने एक बच्ची का बाल खींचकर मारपीट की है.
जनपद पंचायत का घेराव भी किया : बच्चों ने हॉस्टल अधीक्षिका की शिकायत लेकर जनपद पंचायत में घेराव भी किया था. जिसकी जानकारी पर आदिवासी विकास विभाग ने जांच टीम गठित कर जांच कराई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा अधीक्षिका को बचाने का भी प्रयास किया जा रहा है.