रायपुर/बलौदाबाजार/धमतरी/कोंडागांव- छत्तीसगढ़ में नवनियुक्त नगरीय निकाय कर्मचारी संघ ने एकदिवसीय प्रदर्शन किया है. रायपुर से लेकर बस्तर तक नवनियुक्त कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोला. बलौदाबाजार में कलेक्टर की ओर से नायब तहसीलदार अक्षय तिवारी ने ज्ञापन लिया. इस दौरान नवनियुक्त नगरीय निकाय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रसुन्न शर्मा ने बताया कि हमारी दो सूत्रीय मांग है. जो शासन तत्काल पूरा कर सकती है. जिसमें नियमित भुगतान और पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाना है.
''हम सुबह से लेकर रात तक सफाई अभियान में लगे रहते हैं.लेकिन हमें नियमित वेतनमान नहीं मिलता है. जो सही नहीं है इसके पहले हमने काली पट्टी लगाकर तथा एक दिवसीय काम बंद कलम बंद हड़ताल किया था .आज एक दिवसीय प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए हैं. अब भी हमारी मांगों को नहीं पूरा किया जाता है तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. हमारी दोनों मांग जायज है. इसे शासन को पूरा करना चाहिए.''- प्रसुन्न शर्मा, जिलाध्यक्ष,नवनियुक्त नगरीय निकाय कर्मचारी संघ
धमतरी में भी कर्मचारियों का प्रदर्शन : धमतरी शहर के गांधी मैदान में नगरीय निकाय और नगर निगम के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बहुत से काम प्रभावित हुए.प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायुपर के आदेशानुसार नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित, प्लेसमेंट कर्मचारियों को प्रत्येक माह के 7 तारीख तक वेतन भुगतान अनिवार्य रूप से किये जाने का निर्देश है. लेकिन वर्तमान स्थिति में नगरीय निकायों में एक से चार माह का वेतन भुगतान लंबित है. जिसके कारण निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कोंडागांव में भी कर्मचारी हुए लामबंद : जिला मुख्यालय कोंडागांव के DNK ग्राउंड में नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा. इस प्रदर्शन का नेतृत्व नवनियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश महामंत्री मयंक वसंतवानी ने किया.मयंक वसंतवानी ने बताया कि कर्मचारियों की दो मुख्य मांगें हैं.पहली, शासकीय कर्मचारियों की तरह हर महीने की 1 तारीख को वेतन उपलब्ध कराना और दूसरी, नगरीय निकाय में भी अन्य शासकीय विभागों की तरह पुरानी पेंशन योजना लागू करना. इन मांगों को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों ने पहले भी काला पट्टी बांधकर और पेन डाउन करके प्रदर्शन किया था.