ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जयपुर में विरोध प्रदर्शन, हरे कृष्ण मूवमेंट निकालेगा संकीर्तन - HARE KRISHNA MOVEMENT PROTESTS

हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा जयपुर में संकीर्तन. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और धार्मिक स्वतंत्रता के हनन के खिलाफ आवाज उठाने की अपील.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2024, 8:31 PM IST

जयपुर : बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार और धार्मिक स्थलों पर हमलों के विरोध में भारत में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में हरे कृष्ण मूवमेंट रविवार को जयपुर में संकीर्तन और विरोध यात्रा का आयोजन कर रहा है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा : बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. धार्मिक स्वतंत्रता पर प्रतिबंध और सनातन धर्म के अनुयायियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में जगतपुरा स्थित गुप्त वृंदावन धाम में हरिनाम संकीर्तन का महायोजन किया जाएगा. इसके साथ ही, अत्याचार के विरोध में जयपुर में एक विरोध यात्रा निकाली जाएगी.

इसे भी पढ़ें- गहलोत बोले- बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करे केंद्र सरकार, चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी निंदनीय

मानवाधिकारों की सुरक्षा की अपील : श्री कृष्ण बलराम मंदिर के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बांग्लादेश में शांति और सद्भावना की प्रार्थना करना है. उन्होंने कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं के मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए वहां की सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपील की जाएगी." उन्होंने यह भी बताया कि हरे कृष्ण मूवमेंट का यह विरोध प्रदर्शन हिंदू समाज की शांति-प्रियता को दर्शाते हुए दुनियाभर का ध्यान बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों की ओर आकर्षित करेगा.

यूनाइटेड नेशन और सरकार से मांग : इस विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक हिंदू परिवारों से शामिल होने की अपील करते हुए सिद्ध स्वरूप दास ने कहा, "यह जरूरी है कि यूनाइटेड नेशन (United Nations) हिंदुओं के मानवाधिकारों को लेकर दखलअंदाजी करे और बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करे."

जयपुर : बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार और धार्मिक स्थलों पर हमलों के विरोध में भारत में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में हरे कृष्ण मूवमेंट रविवार को जयपुर में संकीर्तन और विरोध यात्रा का आयोजन कर रहा है.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा : बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. धार्मिक स्वतंत्रता पर प्रतिबंध और सनातन धर्म के अनुयायियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में जगतपुरा स्थित गुप्त वृंदावन धाम में हरिनाम संकीर्तन का महायोजन किया जाएगा. इसके साथ ही, अत्याचार के विरोध में जयपुर में एक विरोध यात्रा निकाली जाएगी.

इसे भी पढ़ें- गहलोत बोले- बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करे केंद्र सरकार, चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी निंदनीय

मानवाधिकारों की सुरक्षा की अपील : श्री कृष्ण बलराम मंदिर के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बांग्लादेश में शांति और सद्भावना की प्रार्थना करना है. उन्होंने कहा, "बांग्लादेश में हिंदुओं के मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए वहां की सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपील की जाएगी." उन्होंने यह भी बताया कि हरे कृष्ण मूवमेंट का यह विरोध प्रदर्शन हिंदू समाज की शांति-प्रियता को दर्शाते हुए दुनियाभर का ध्यान बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों की ओर आकर्षित करेगा.

यूनाइटेड नेशन और सरकार से मांग : इस विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक हिंदू परिवारों से शामिल होने की अपील करते हुए सिद्ध स्वरूप दास ने कहा, "यह जरूरी है कि यूनाइटेड नेशन (United Nations) हिंदुओं के मानवाधिकारों को लेकर दखलअंदाजी करे और बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.