ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रदर्शन

पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी में बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों के लिए विशाल विरोध प्रदर्शन, गिरफ्तार स्वामी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: रविवार को पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी में हिंदू समुदाय ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में एक विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया. इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक और जागरूक समाजसेवी शामिल हुए, जिन्होंने ‘मूर्ति चौक’ तक मार्च करते हुए भारत सरकार से इस मुद्दे पर कड़े कदम उठाने की अपील की.

प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए विभिन्न नारों और तख्तियों के माध्यम से अपने आक्रोश को व्यक्त किया. इस प्रदर्शन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे हमलों पर ध्यान आकर्षित करना था, जिससे भारत सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए जा सकें.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ नागरिक आरएस पालीवाल ने कहा, "यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी रही, तो भारत सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए." उनका सुझाव था कि भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने और बांग्लादेशी दूतावास को निष्कासित करने की आवश्यकता है.

'हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो': नितिन पाठक ने अपने संबोधन में कहा, "हिंदुओं का एकमात्र देश भारत है. यदि हमारे हिंदू भाई बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं हैं, तो भारत सरकार को तुरंत उन्हें भारत लाने की व्यवस्था करनी चाहिए." उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश के साथ व्यापार समझौतों की समीक्षा करे और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के आदर्श नगर में शरणार्थियों से मिलने पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा, मुलाकात कर जताई खुशी

स्वामी चिन्मय दास की रिहाई की मांग: प्रदर्शनकारियों ने हाल में गिरफ्तार किए गए स्वामी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की भी मांग की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाना चाहिए ताकि स्वामीजी को तुरंत रिहा किया जा सके. इसके साथ ही अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को भी देश से बाहर करने की मांग की गई.

प्रदर्शन के अंत में सभी ने एकत्रित होकर यह संकल्प लिया कि भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहिए। सभी प्रदर्शनकारियों ने उम्मीद जताई कि उनकी आवाज भारत सरकार तक पहुंचेगी और जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- पिंकी चौधरी की तरह सत्यम पंडित ने भी बांग्लादेश मामले पर किया भड़काऊ ऐलान, केस दर्ज

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: रविवार को पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी में हिंदू समुदाय ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के विरोध में एक विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया. इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक और जागरूक समाजसेवी शामिल हुए, जिन्होंने ‘मूर्ति चौक’ तक मार्च करते हुए भारत सरकार से इस मुद्दे पर कड़े कदम उठाने की अपील की.

प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए विभिन्न नारों और तख्तियों के माध्यम से अपने आक्रोश को व्यक्त किया. इस प्रदर्शन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे हमलों पर ध्यान आकर्षित करना था, जिससे भारत सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए जा सकें.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ नागरिक आरएस पालीवाल ने कहा, "यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी रही, तो भारत सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए." उनका सुझाव था कि भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने और बांग्लादेशी दूतावास को निष्कासित करने की आवश्यकता है.

'हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो': नितिन पाठक ने अपने संबोधन में कहा, "हिंदुओं का एकमात्र देश भारत है. यदि हमारे हिंदू भाई बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं हैं, तो भारत सरकार को तुरंत उन्हें भारत लाने की व्यवस्था करनी चाहिए." उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश के साथ व्यापार समझौतों की समीक्षा करे और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के आदर्श नगर में शरणार्थियों से मिलने पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा, मुलाकात कर जताई खुशी

स्वामी चिन्मय दास की रिहाई की मांग: प्रदर्शनकारियों ने हाल में गिरफ्तार किए गए स्वामी चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की भी मांग की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाना चाहिए ताकि स्वामीजी को तुरंत रिहा किया जा सके. इसके साथ ही अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को भी देश से बाहर करने की मांग की गई.

प्रदर्शन के अंत में सभी ने एकत्रित होकर यह संकल्प लिया कि भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहिए। सभी प्रदर्शनकारियों ने उम्मीद जताई कि उनकी आवाज भारत सरकार तक पहुंचेगी और जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- पिंकी चौधरी की तरह सत्यम पंडित ने भी बांग्लादेश मामले पर किया भड़काऊ ऐलान, केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.