मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिल में डीवीआर कंपनी द्वारा सैकड़ों लड़कियों के साथ यौन शोषण करने के मामले पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. सोमवार को राजधानी पटना में बुद्धा पार्क के पास ऐपवा और आइसा ने सड़क पर उतरकर न्याय की मांग की है. वहीं, माले विधान पार्षद शशि यादव ने कहा है कि अभी तक उसका मुख्य आरोपी मनीष सिन्हा गिरफ्तार नहीं हुआ है. हम लोगों ने न्यायिक जांच कमेटी का गठन करने का मांग किया था, लेकिन सरकार के कोई कदम नहीं बढ़ाया है. ऐसे में अब हम चुप नहीं रहने वाले है.
'बालिका गृह कांड में भी यही हाल था': उन्होंने कहा कि इस मामले में सत्ता दल के तार जुड़े हुए हैं. सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बात करती है. आज जब हमारी बेटी खुद सामने आकर कह रही है कि उसके साथ अन्याय हुआ है तो सरकार उसकी जांच क्यों नहीं करा रही है. बालिका गृह कांड में भी यही हाल था. जब जांच हुआ तो बृजेश ठाकुर नीतीश कुमार के दाहिने हाथ पाए गए. इसीलिए नीतीश कुमार चुप है. अगर सरकार जल्द कोई कार्रवाई नहीं करती है तो आगे हम लोग जल्द आंदोलन करेंगे और सदन में भी आवाज उठाएंगे.
"मुजफ्फरपुर मामले को लेकर अगर सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो निश्चित तौर पर पूरे बिहार में आइसा और ऐपवा द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. बिहार की जितने भी महिला संगठन है सबको एक साथ लेकर हम लोग सभी जिला में प्रदर्शन करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रशासन को जो मुख्य आरोपी हैं उनको गिरफ्तार करना चाहिए और पूरे मामले की जांच होनी चाहिए." - शशि यादव, विधान पार्षद, माले
स्थानीय पुलिस से की शिकायत: बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुजफ्फरपुर में एक कंपनी पर कई लड़कियों ने नौकरी देने के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. उसके बाद लड़कियों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी. इस मामले को लेकर ही आज ऐपबा और आइसा सहित कई महिला संगठन राजधानी पटना के सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया है. सरकार को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.