ETV Bharat / state

दुमका सांसद सुनील सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन, कोयला रैक प्वाइंट हटाने की लोग कर रहे मांग

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2024, 9:57 PM IST

Protest against MP Sunil Soren. दुमका-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर सांसद सुनील सोरेन को दुमका स्टेशन से कोयला रैक प्वाइंट हटाने की मांग कर रहे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. बाद में सांसद ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा.

Protest against MP Sunil Soren
Protest against MP Sunil Soren
सांसद सुनील सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन

दुमका : जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग बुधवार को उस समय पूरी हो गयी, जब दुमका से पटना सीधी ट्रेन को हरी झंडी दिखायी गयी. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका विधायक बसंत सोरेन समेत कई रेलवे अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सांसद सुनील सोरेन को कुछ लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. ये वे लोग थे जो स्टेशन के आसपास रहते हैं, वे कोयला रैक प्वाइंट को दुमका स्टेशन से हटाने की मांग कर रहे थे.

क्या है पूरा मामला?: बुधवार को दुमका स्टेशन से दुमका पटना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका विधायक बसंत सोरेन समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान जब स्थानीय सांसद सुनील सोरेन मंच पर बैठे थे, तभी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले लोग नारेबाजी करते हुए वहां पहुंच गये. वे दुमका स्टेशन से कोयला रैक प्वाइंट हटाने की मांग कर रहे थे.

लोगों ने कहा कि यहां कोयला डंपिंग और ट्रांसपोर्टेशन से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है. हम सभी इसके लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं लेकिन इसमें हमें स्थानीय सांसद का सहयोग नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने सुनील सोरेन के खिलाफ नारे लगाये.

सांसद ने समाधान का दिया आश्वासन: इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, जब दुमका के लोग रेल के माध्यम से सीधे बिहार की राजधानी पटना से जुड़ गये हैं. सांसद ने कहा कि जनता की मांग पर मैंने काफी प्रयास किये. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में 15 ट्रेनें दुमका लोकसभा क्षेत्र में लाया है. इसके अलावा कई नई रेलवे परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है. जिसमें मुख्य रूप से दुमका-पाकुड़, दुमका-जामताड़ा शामिल है.

सांसद ने लोगों की कोयला रैक प्वाइंट को दुमका स्टेशन से हटाने की मांग पर कहा कि जनता की यह समस्या गंभीर है और मेरी नजर में है. इसके लिए मैं केंद्रीय कोयला मंत्री से भी मिल चुका हूं. लोगों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया है. सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: शिकारीपाड़ा में कोल ब्लॉक और कोल रैक प्वाइंट खोलने का विरोध, 40 गांवों के लोगों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: हिलटॉप आउटसोर्सिंग कोल माइंस के खिलाफ प्रदर्शन, ओबी डंप करने के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

यह भी पढ़ें: दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड में कोल ब्लॉक खोलने का विरोध, परंपरागत शस्त्रों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सांसद सुनील सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन

दुमका : जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग बुधवार को उस समय पूरी हो गयी, जब दुमका से पटना सीधी ट्रेन को हरी झंडी दिखायी गयी. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका विधायक बसंत सोरेन समेत कई रेलवे अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सांसद सुनील सोरेन को कुछ लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. ये वे लोग थे जो स्टेशन के आसपास रहते हैं, वे कोयला रैक प्वाइंट को दुमका स्टेशन से हटाने की मांग कर रहे थे.

क्या है पूरा मामला?: बुधवार को दुमका स्टेशन से दुमका पटना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका विधायक बसंत सोरेन समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान जब स्थानीय सांसद सुनील सोरेन मंच पर बैठे थे, तभी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले लोग नारेबाजी करते हुए वहां पहुंच गये. वे दुमका स्टेशन से कोयला रैक प्वाइंट हटाने की मांग कर रहे थे.

लोगों ने कहा कि यहां कोयला डंपिंग और ट्रांसपोर्टेशन से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है. हम सभी इसके लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं लेकिन इसमें हमें स्थानीय सांसद का सहयोग नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने सुनील सोरेन के खिलाफ नारे लगाये.

सांसद ने समाधान का दिया आश्वासन: इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, जब दुमका के लोग रेल के माध्यम से सीधे बिहार की राजधानी पटना से जुड़ गये हैं. सांसद ने कहा कि जनता की मांग पर मैंने काफी प्रयास किये. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में 15 ट्रेनें दुमका लोकसभा क्षेत्र में लाया है. इसके अलावा कई नई रेलवे परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है. जिसमें मुख्य रूप से दुमका-पाकुड़, दुमका-जामताड़ा शामिल है.

सांसद ने लोगों की कोयला रैक प्वाइंट को दुमका स्टेशन से हटाने की मांग पर कहा कि जनता की यह समस्या गंभीर है और मेरी नजर में है. इसके लिए मैं केंद्रीय कोयला मंत्री से भी मिल चुका हूं. लोगों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया है. सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: शिकारीपाड़ा में कोल ब्लॉक और कोल रैक प्वाइंट खोलने का विरोध, 40 गांवों के लोगों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: हिलटॉप आउटसोर्सिंग कोल माइंस के खिलाफ प्रदर्शन, ओबी डंप करने के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

यह भी पढ़ें: दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड में कोल ब्लॉक खोलने का विरोध, परंपरागत शस्त्रों के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.