बेमेतरा: बेमेतरा में मंगलवार को उस वक्त बवाल हो गया. जब भारी संख्या में नवागढ़ स्कूल के बच्चे कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इन बच्चों के साथ इलाके के लोग भी मौजूद रहे. लोगों की शिकायत यह थी कि स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. जिसकी वजह से स्कूल का संचालन एक कमरे में किया जा रहा है. इसकी वजह से स्कूली छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए स्कूली बच्चों ने लोगों के साथ कलेक्टर को ज्ञान सौंपा और इस समस्या का तत्काल हल निकालने की मांग की है.
"करमन गांव में स्कूल भवन नहीं है. वहीं स्कूल भवन जहां प्रस्तावित है उस स्थल पर 6 वर्षों से गांव के ही इतवारी टंडन का कब्जा है. जिसकी जानकारी पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार को दी जा चुकी थी. लेकिन अब तक संबंधित अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है. इसलिए यदि 10 दिवस के भीतर जिला प्रशासन इस ज्ञापन पर ध्यान नहीं देता तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार होगा. मैं बीच चौराहे में आत्महत्या कर लूंगी" : सुकलहीन ध्रुव, नवागढ़ जनपद पंचायत सदस्य
एक्शन में आए कलेक्टर: स्कूली बच्चों और लोगों के ज्ञापन पर बेमेतरा के कलेक्टर रणबीर शर्मा तुरंत एक्शन में आ गए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण के साथ स्कूल के बच्चे भी आए हुए थे. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदार को दिशा निर्देश दिए गए हैं. कल इलाके में दोनों इंस्पेक्शन करेंगे. उसके बाद मुझे रिपोर्ट सौंपेंगे.
अब देखना है कि इस केस में बेमेतरा जिला प्रशासन कब तक कार्रवाई करता है. कब तब करमन गांव के बच्चों को उनके स्कूल के लिए जमीन मिल पाती है.