बाड़मेर: राजस्व वसूली के दौरान विद्युत कर्मचारी के साथ मारपीट और सहायक अभियंता शहर द्वितीय की ओर से किए जा रहे तबादलों के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अधीक्षण अभियंता कार्यलय के आगे जबरदस्त तरीके से नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. श्रमिक संघ के सदस्यों ने अधीक्षण अभियंता अशोक मीना को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी.
विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बैनर तले सोमवार को बिजली कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के आगे नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने राजस्व वसूली के दौरान कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
श्रमिक संघ के महामंत्री नरेंद्रसिंह पंवार ने बताया कि दो मुद्दों को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि जिले के रामसर में एक दिन पहले बिजली कर्मचारी पवन कुमार मीणा राजस्व वसूली के लिए गए थे. उनके साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की. उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता को इस घटना की सूचना दी. इसके बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई. इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाकर दोषियों के खिलाफ पर कार्रवाई की मांग की.
सहायक अभियंता पद पर स्थायी नियुक्ति की मांग: श्रमिक संघ के महामंत्री नरेन्द्र सिंह ने बताया कि दूसरा विषय यह है कि शहर द्वितीय में सहायक अभियंता के पद पर अतिरिक्त कार्यभार सहायक अभियंता (ग्रामीण) को दिया गया है. ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि सहायक अभियंता का अतिरिक्त कार्यप्रभार तत्काल प्रभाव से हटाकर उनके स्थान पर नियमित सहायक अभियंता को पदस्थापित किया जाए.