ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर का पहले हाथ काटा, फिर पीट-पीटकर मार डाला, हत्या से दहला भोजपुर - Murder in Bhojpur - MURDER IN BHOJPUR

आरा में प्रॉपर्टी डीलर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पहले उसका हाथ काटा गया फिर पीट पीटकर उसे मार डाला गया. जमीन विवाद में उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है.

MURDER IN BHOJPUR
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 14, 2024, 6:32 AM IST

भोजपुर : बिहार के आरा में तीन दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर के साथ काम करने वाले युवक की निर्मम हत्या हो गई. शव को कृष्णगढ़ ओपी के कटेया गंगा घाट से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और हत्या की पड़ताल में जुट गई.

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या : दरसल बिहियां थाना क्षेत्र के झौआ गांव के रहने वाले स्व रास बिहारी सिंह के पुत्र रवि शंकर सिंह की हत्या कर शव को गंगा में फेंक गया बरामद किया गया है. युवक पिछले 10 मई से ही लापता था जिसके बाद उसके गुमसुदगी का रिपोर्ट थाना में दर्ज कराया गया था. पुलिस युवक की खोजबीन कर रही थी लेकिन युवक की खोज खबर नहीं मिल रही थी.

हत्या से पहले थे लापता : मृतक के चाचा निर्मल सिंह के द्वारा बताया गया कि ''रवि शंकर 10 मई को शाम बालू खरीदने के लिए गांव के समीप बरजा बाजार गया था. जहां से वह लापता हुआ था. 11 मई की सुबह हमलोग थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए पुलिस अपने स्तर से ढूंढ ही रही थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. आज बिहियां थाना के द्वारा फोन कर बताया गया कि एक शव मिला है, आप देख ले. पुलिस के साथ घटनास्थल पर गए और शव को बाहर निकाला गया तो शव की पहचान रवि शंकर सिंह के रूप में ही हुई है.''

निर्मम तरीके से हुई हत्या : युवक की हत्या बेहद ही निर्मम तरीका से की गई है. उसका एक हाथ काटकर अलग कर दिया गया है. पूरे शरीर पर बेरहमी से पीटने का जख्म का निशान भी मिला है. चाचा निर्मल सिंह हत्या के कारण के बारे में बताया कि रवि शंकर पटना के सुमित सिंह नाम के प्रॉपर्टी डीलर के साथ काम करता था. पटना और बिहटा क्षेत्र में सुमित श्रीवास्तव के जमीन खरीद बिक्री का काम करता था.

जमीन विवाद में हत्या की आशंका : रवि भी अपने गांव के आसपास के कई लोगों को जमीन खरीदने के लिए सुमित श्रीवास्तव को एडवांस पैसा दिलवाया था. लेकिन सुमित सिंह जिस जमीन पर पैसा उठाये थे वो जमीन किसी और को दे दिए थे. जिसके बाद गांव व आसपास के लोग रवि से पैसे की डिमांड करते थे. रवि अपने मालिक सुमित श्रीवास्तव से पैसे की मांग कर रहा था. हो सकता है सुमित व उसके साथियों ने मिलकर ही रवि की हत्या कर शव को फेंक दिया है.

''परिजनों के द्वारा गुमशुदगी का रिपोर्ट कराया गया था. हमलोग ढूंढ रहे थे तब ही आज शव मिला है. उसकी पीटकर हत्या की गई है. कारण पता किया जा रहा है और आगे का अनुसंधान जारी है.''- विजय कुमार सिंह, एसआई, बिहिया थाना

ये भी पढ़ें-

भोजपुर : बिहार के आरा में तीन दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर के साथ काम करने वाले युवक की निर्मम हत्या हो गई. शव को कृष्णगढ़ ओपी के कटेया गंगा घाट से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और हत्या की पड़ताल में जुट गई.

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या : दरसल बिहियां थाना क्षेत्र के झौआ गांव के रहने वाले स्व रास बिहारी सिंह के पुत्र रवि शंकर सिंह की हत्या कर शव को गंगा में फेंक गया बरामद किया गया है. युवक पिछले 10 मई से ही लापता था जिसके बाद उसके गुमसुदगी का रिपोर्ट थाना में दर्ज कराया गया था. पुलिस युवक की खोजबीन कर रही थी लेकिन युवक की खोज खबर नहीं मिल रही थी.

हत्या से पहले थे लापता : मृतक के चाचा निर्मल सिंह के द्वारा बताया गया कि ''रवि शंकर 10 मई को शाम बालू खरीदने के लिए गांव के समीप बरजा बाजार गया था. जहां से वह लापता हुआ था. 11 मई की सुबह हमलोग थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए पुलिस अपने स्तर से ढूंढ ही रही थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. आज बिहियां थाना के द्वारा फोन कर बताया गया कि एक शव मिला है, आप देख ले. पुलिस के साथ घटनास्थल पर गए और शव को बाहर निकाला गया तो शव की पहचान रवि शंकर सिंह के रूप में ही हुई है.''

निर्मम तरीके से हुई हत्या : युवक की हत्या बेहद ही निर्मम तरीका से की गई है. उसका एक हाथ काटकर अलग कर दिया गया है. पूरे शरीर पर बेरहमी से पीटने का जख्म का निशान भी मिला है. चाचा निर्मल सिंह हत्या के कारण के बारे में बताया कि रवि शंकर पटना के सुमित सिंह नाम के प्रॉपर्टी डीलर के साथ काम करता था. पटना और बिहटा क्षेत्र में सुमित श्रीवास्तव के जमीन खरीद बिक्री का काम करता था.

जमीन विवाद में हत्या की आशंका : रवि भी अपने गांव के आसपास के कई लोगों को जमीन खरीदने के लिए सुमित श्रीवास्तव को एडवांस पैसा दिलवाया था. लेकिन सुमित सिंह जिस जमीन पर पैसा उठाये थे वो जमीन किसी और को दे दिए थे. जिसके बाद गांव व आसपास के लोग रवि से पैसे की डिमांड करते थे. रवि अपने मालिक सुमित श्रीवास्तव से पैसे की मांग कर रहा था. हो सकता है सुमित व उसके साथियों ने मिलकर ही रवि की हत्या कर शव को फेंक दिया है.

''परिजनों के द्वारा गुमशुदगी का रिपोर्ट कराया गया था. हमलोग ढूंढ रहे थे तब ही आज शव मिला है. उसकी पीटकर हत्या की गई है. कारण पता किया जा रहा है और आगे का अनुसंधान जारी है.''- विजय कुमार सिंह, एसआई, बिहिया थाना

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.