ETV Bharat / state

आर्मी को सप्लाई होने वाली प्रतिबंधित अमेरिकी पिस्टल के साथ प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, चंद सेकेंड में 9 राउंड फायरिंग की क्षमता - dealer arrested in Muzaffarpur

Muzaffarpur Police: मुजफ्फरपुर में सेना को सप्लाई की जाने वाली प्रतिबंधित अमेरिकन पिस्टल के साथ प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि इस हथियार से चंद सेकेंड में 9 राउंड फायरिंग हो सकती है.

American pistol in Muzaffarpur
American pistol in Muzaffarpur
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 8:22 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर को अमेरिकी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. यह पिस्टल आर्मी में सप्लाई की जाने वाली अमेरिकी पिस्टल है. सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज से प्रॉपर्टी डीलर सह बिल्डर अमोद कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बीबीगंज नंदपुरी मोहल्ले का रहने वाला है. आपको याद दिलाएं कि नगर थाने की पुलिस 18 अप्रैल 2022 को नानक शरण गली में छापेमारी कर तीन शातिरों को अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था.

9 एमएम बोर की मिली चार गोलियां: बताया गया कि पिस्टल की मैगजीन से नाइन एमएम बोर की चार गोलियां मिली हैं. अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल कहां से खरीदी गई, इसका उसने पुलिस को जवाब नहीं दिया है. पुलिस के अनुसार अमोद के पास से मिले अमेरिकन पिस्टल बेहद घातक है. बर्स्ट फायरिंग करने पर चंद सेकंड में नौ राउंड फायरिंग की जा सकती है. कम दूरी से वार करने में यह पिस्टल क्लाश्निकोव रायफल से बेहतर है. सेना इस तरह की पिस्टल का इस्तेमाल विशेष अभियान के दौरान करती है.

क्या बोले दारोगा?: सदर दारोगा रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हे देर रात गश्त के दौरान एक युवक के हथियार के साथ बीबीगंज चौक के पास खड़ा होने की सूचना मिली. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. गश्ती के दल के साथ दारोगा पहुंचे तो अमोद कुमार भागने लगा. उसे घेरकर पकड़ा गया. जांच में उसकी कमर से पिस्टल मिली. पिस्टल पर मेड इन यूएसए ऑटोमेटिक लिखा है. बैरल पर ओनली आर्मी सप्लाई के साथ बैरल पर नाइन एमएम ऑटोमेटिक लिखा है.

"अमोद ने पूछताछ में कारोबारी प्रतिस्पर्धा में जान का खतरा बताते हुए हथियार खरीदने की बात बताई है. हालांकि हथियार कहां से खरीदी, सप्लायर कौन है, इस संबंध में जानकारी छिपा ली. उससे पूछताछ की जा रही है."- रंजीत कुमार, दारोगा, सदर थाना

मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर को अमेरिकी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. यह पिस्टल आर्मी में सप्लाई की जाने वाली अमेरिकी पिस्टल है. सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज से प्रॉपर्टी डीलर सह बिल्डर अमोद कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बीबीगंज नंदपुरी मोहल्ले का रहने वाला है. आपको याद दिलाएं कि नगर थाने की पुलिस 18 अप्रैल 2022 को नानक शरण गली में छापेमारी कर तीन शातिरों को अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था.

9 एमएम बोर की मिली चार गोलियां: बताया गया कि पिस्टल की मैगजीन से नाइन एमएम बोर की चार गोलियां मिली हैं. अत्याधुनिक विदेशी पिस्टल कहां से खरीदी गई, इसका उसने पुलिस को जवाब नहीं दिया है. पुलिस के अनुसार अमोद के पास से मिले अमेरिकन पिस्टल बेहद घातक है. बर्स्ट फायरिंग करने पर चंद सेकंड में नौ राउंड फायरिंग की जा सकती है. कम दूरी से वार करने में यह पिस्टल क्लाश्निकोव रायफल से बेहतर है. सेना इस तरह की पिस्टल का इस्तेमाल विशेष अभियान के दौरान करती है.

क्या बोले दारोगा?: सदर दारोगा रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हे देर रात गश्त के दौरान एक युवक के हथियार के साथ बीबीगंज चौक के पास खड़ा होने की सूचना मिली. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. गश्ती के दल के साथ दारोगा पहुंचे तो अमोद कुमार भागने लगा. उसे घेरकर पकड़ा गया. जांच में उसकी कमर से पिस्टल मिली. पिस्टल पर मेड इन यूएसए ऑटोमेटिक लिखा है. बैरल पर ओनली आर्मी सप्लाई के साथ बैरल पर नाइन एमएम ऑटोमेटिक लिखा है.

"अमोद ने पूछताछ में कारोबारी प्रतिस्पर्धा में जान का खतरा बताते हुए हथियार खरीदने की बात बताई है. हालांकि हथियार कहां से खरीदी, सप्लायर कौन है, इस संबंध में जानकारी छिपा ली. उससे पूछताछ की जा रही है."- रंजीत कुमार, दारोगा, सदर थाना

ये भी पढ़ें:

Muzaffarpur Crime : मुजफ्फरपुर में आर्म्स स्प्लायर का सदस्य गिरफ्तार, दूसरा फरार

मुजफ्फरपुर में हथियार और शराब की तस्करी करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, घर से करते थे सप्लाई

Muzaffarpur Crime News:मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार, कई कांडों में स्वीकारी संलिप्तता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.