ETV Bharat / state

शिवहर में बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, बेटियों को किया गया सम्मानित

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 7:38 PM IST

National Girl Child Day: 24 जनवरी को देशभर में बालिका दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में शिवहर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बेटियों की हौसला अफजाई की और उन्हें सम्मानित किया.

शिवहर में बालिका दिवस पर कार्यक्रम
शिवहर में बालिका दिवस पर कार्यक्रम
देखें वीडियो

शिवहर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी पंकज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्बारा गांधीनगर भवन में बालिकाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बालिकाओं को स्कूल बैग और कप भेंट कर सम्मानित किया है.

शिवहर में बालिका दिवस पर कार्यक्रम: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा बालिकाओं की साइकिल रैली को एवं जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के सभी बच्चियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिटिया अनमोल है.

"बेटा बेटी में भेदभाव ना करें, बेटी को बचाओ ,बेटी पढ़ाओ. बेटी के समुचित शिक्षा का अधिकार मिले तभी हमारा समाज सशक्त होगा. हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है हमारी बेटियां, जिला में बेटियों के अधिकार को लेकर जन संवाद ,शिक्षा संवाद कार्यक्रम कराए जा रहे हैं."- जिला पदाधिकारी

बेटियों को किया गया सम्मानित: पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि 24 नवंबर 1966 को जब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बनी थीं, तब से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. मौके पर उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक निजु राम, आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सीमा रहमान महिला हेल्पलाइन के जिला समन्वयक रानी कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे.

"सभी साल अलग-अलग थीम होते हैं. हमारे पुलिस में भी बिटिया 25 प्रतिशत हैं. पुलिस बनकर सेवा दे रही हैं. बेटी को बढ़ावा देना है. भ्रूण हत्या को रोकना है, बेटियों को बचाने के लिए निर्भर व निडर बनना होगा."- अनंत कुमार राय, पुलिस अधीक्षक

पढ़ें-

National Girl Child Day : मसौढ़ी में गांव की बेटियों ने लिया आत्मनिर्भर बनने का संकल्प

National Girl Child Day 2023: दादा से योग सीख बन गई 'रबर की गुड़िया', 56 मिनट में किया 221 बार सूर्य नमस्कार

देखें वीडियो

शिवहर: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी पंकज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्बारा गांधीनगर भवन में बालिकाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बालिकाओं को स्कूल बैग और कप भेंट कर सम्मानित किया है.

शिवहर में बालिका दिवस पर कार्यक्रम: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा बालिकाओं की साइकिल रैली को एवं जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले के सभी बच्चियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिटिया अनमोल है.

"बेटा बेटी में भेदभाव ना करें, बेटी को बचाओ ,बेटी पढ़ाओ. बेटी के समुचित शिक्षा का अधिकार मिले तभी हमारा समाज सशक्त होगा. हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है हमारी बेटियां, जिला में बेटियों के अधिकार को लेकर जन संवाद ,शिक्षा संवाद कार्यक्रम कराए जा रहे हैं."- जिला पदाधिकारी

बेटियों को किया गया सम्मानित: पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि 24 नवंबर 1966 को जब देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बनी थीं, तब से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. मौके पर उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक निजु राम, आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सीमा रहमान महिला हेल्पलाइन के जिला समन्वयक रानी कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे.

"सभी साल अलग-अलग थीम होते हैं. हमारे पुलिस में भी बिटिया 25 प्रतिशत हैं. पुलिस बनकर सेवा दे रही हैं. बेटी को बढ़ावा देना है. भ्रूण हत्या को रोकना है, बेटियों को बचाने के लिए निर्भर व निडर बनना होगा."- अनंत कुमार राय, पुलिस अधीक्षक

पढ़ें-

National Girl Child Day : मसौढ़ी में गांव की बेटियों ने लिया आत्मनिर्भर बनने का संकल्प

National Girl Child Day 2023: दादा से योग सीख बन गई 'रबर की गुड़िया', 56 मिनट में किया 221 बार सूर्य नमस्कार

Last Updated : Jan 24, 2024, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.