ETV Bharat / state

हजारीबाग बिशप हाउस में क्रिसमस गैदरिंग, सर्वधर्म समभाव समन्वय समिति ने किया आयोजन - PROGRAMME ON CHRISTMAS

क्रिसमस के मौके पर हजारीबाग के बिशप हाउस में गैंदरिंग का आयोजन हुआ. जिसमें विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं.

PROGRAMME ON CHRISTMAS
हजारीबाग बिशप हाउस में क्रिसमस गैदरिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 7:00 PM IST

हजारीबाग: बिशप हाउस में सर्वधर्म समभाव समिति की ओर से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. कार्यक्रम की शुरुआत धर्म बहनों की ओर से सामूहिक गीत और नृत्य के साथ हुई. बिशप आनंद जोजो ने केक काटकर क्रिसमस की सबको बधाइयां दीं.

इस अवसर पर बिशप आनंद जोजो ने कहा कि ईसा मसीह ने संपूर्ण विश्व को शांति का संदेश दिया था और आज उनके संदेश प्रासंगिक प्रतीत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईसा मसीह ने आपसी भाईचारा और प्रेम के साथ जीने की बात कही. साथ ही कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है. वह भी प्रेम से समर्पित होकर.

हजारीबाग बिशप हाउस में क्रिसमस गैदरिंग (Etv Bharat)

इस दौरान लोगों ने जिक्र किया कि आज रूस- यूक्रेन युद्ध, इजराइल- फिलिस्तीन विवाद के समय जब विश्व तीसरे विश्व युद्ध के खतरे को झेल रहा है, ऐसे में ईसा मसीह के विचार और भी प्रासंगिक हो रहे हैं. समारोह को सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए क्रिसमस की बधाइयां प्रेषित की.

बिशप हाउस में क्रिसमस गैदरिंग के बाद पूरे हजारीबाग जिले में क्रिसमस गैदरिंग की धूम भी अब देखने को मिलेगी. जगह-जगह पर ईसाई समाज के लोग चरनी बनाकर एक दूसरे को बधाई देते हुए भी नजर आएंगे. क्रिसमस गैदरिंग के अवसर पर हिंदू, मुस्लिम, जैन, सिख और ईसाई धर्म के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें:

क्रिसमस और नए साल पर बनाएं थाईलैंड घूमने का प्लान, IRCTC दे रहा सस्ते में 6 दिन की ट्रिप - IRCTC CHRISTMAS PACKAGE

Coca-Cola ने क्रिसमस के लिए बनाया AI-विज्ञापन, लोगों ने की आलोचना - COCA COLA AI AD FOR CHRISTMAS

हजारीबाग: बिशप हाउस में सर्वधर्म समभाव समिति की ओर से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. कार्यक्रम की शुरुआत धर्म बहनों की ओर से सामूहिक गीत और नृत्य के साथ हुई. बिशप आनंद जोजो ने केक काटकर क्रिसमस की सबको बधाइयां दीं.

इस अवसर पर बिशप आनंद जोजो ने कहा कि ईसा मसीह ने संपूर्ण विश्व को शांति का संदेश दिया था और आज उनके संदेश प्रासंगिक प्रतीत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईसा मसीह ने आपसी भाईचारा और प्रेम के साथ जीने की बात कही. साथ ही कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है. वह भी प्रेम से समर्पित होकर.

हजारीबाग बिशप हाउस में क्रिसमस गैदरिंग (Etv Bharat)

इस दौरान लोगों ने जिक्र किया कि आज रूस- यूक्रेन युद्ध, इजराइल- फिलिस्तीन विवाद के समय जब विश्व तीसरे विश्व युद्ध के खतरे को झेल रहा है, ऐसे में ईसा मसीह के विचार और भी प्रासंगिक हो रहे हैं. समारोह को सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए क्रिसमस की बधाइयां प्रेषित की.

बिशप हाउस में क्रिसमस गैदरिंग के बाद पूरे हजारीबाग जिले में क्रिसमस गैदरिंग की धूम भी अब देखने को मिलेगी. जगह-जगह पर ईसाई समाज के लोग चरनी बनाकर एक दूसरे को बधाई देते हुए भी नजर आएंगे. क्रिसमस गैदरिंग के अवसर पर हिंदू, मुस्लिम, जैन, सिख और ईसाई धर्म के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें:

क्रिसमस और नए साल पर बनाएं थाईलैंड घूमने का प्लान, IRCTC दे रहा सस्ते में 6 दिन की ट्रिप - IRCTC CHRISTMAS PACKAGE

Coca-Cola ने क्रिसमस के लिए बनाया AI-विज्ञापन, लोगों ने की आलोचना - COCA COLA AI AD FOR CHRISTMAS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.