हजारीबाग: बिशप हाउस में सर्वधर्म समभाव समिति की ओर से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. कार्यक्रम की शुरुआत धर्म बहनों की ओर से सामूहिक गीत और नृत्य के साथ हुई. बिशप आनंद जोजो ने केक काटकर क्रिसमस की सबको बधाइयां दीं.
इस अवसर पर बिशप आनंद जोजो ने कहा कि ईसा मसीह ने संपूर्ण विश्व को शांति का संदेश दिया था और आज उनके संदेश प्रासंगिक प्रतीत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ईसा मसीह ने आपसी भाईचारा और प्रेम के साथ जीने की बात कही. साथ ही कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है. वह भी प्रेम से समर्पित होकर.
इस दौरान लोगों ने जिक्र किया कि आज रूस- यूक्रेन युद्ध, इजराइल- फिलिस्तीन विवाद के समय जब विश्व तीसरे विश्व युद्ध के खतरे को झेल रहा है, ऐसे में ईसा मसीह के विचार और भी प्रासंगिक हो रहे हैं. समारोह को सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए क्रिसमस की बधाइयां प्रेषित की.
बिशप हाउस में क्रिसमस गैदरिंग के बाद पूरे हजारीबाग जिले में क्रिसमस गैदरिंग की धूम भी अब देखने को मिलेगी. जगह-जगह पर ईसाई समाज के लोग चरनी बनाकर एक दूसरे को बधाई देते हुए भी नजर आएंगे. क्रिसमस गैदरिंग के अवसर पर हिंदू, मुस्लिम, जैन, सिख और ईसाई धर्म के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें:
Coca-Cola ने क्रिसमस के लिए बनाया AI-विज्ञापन, लोगों ने की आलोचना - COCA COLA AI AD FOR CHRISTMAS