उदयपुर: महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी में गुरूवार को एक प्रोफेसर ने आत्महत्या कर ली. उनका शव कॉलेज के ऑफिस में मिला है. स्टाफ ने देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल में रखवाया है. प्रोफेसर जोधपुर के रहने वाले थे. वे उदयपुर में न्यू आरटीओ के पास मकान में अपनी पत्नी के साथ रहते थे. बेटा नोएडा में जॉब करता है. उसके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग में प्रोफेसर नवीन चौधरी (54) ने आत्महत्या की है. वे कम्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत थे. प्रोफेसर नवीन सुबह 9 बजे के करीब कॉलेज पहुंचे थे. उन्होंने हाजिरी रजिस्टर में साइन किया था. वे हर दिन एचओडी सहित अन्य स्टाफ से मुलाकात करते थे. आज किसी से बात नहीं की और सीधे अपने ऑफिस में चले गए.
काफी देर होने के बाद एचओडी ने स्टाफ से उनके बारे में पूछा. तब स्टाफ उन्हें बुलाने ऑफिस में गया. कमरे में जाते खिड़की से देखा, तो आत्महत्या कर चुके थे. सूचना पर स्टाफ पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है.