लखनऊ: राजधानी के अमीनाबाद के झंडे वाले पार्क से सोमवार को मौलाना अजीम फारूकी की अगुवाई में ऐतिहासिक जुलूस मदह-ए-सहाबा निकाला गया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शरीक हुए. इस मौके पर सहाबा-ए-किराम की महानता और उनके योगदान पर एक भावपूर्ण तकरीर की गई. जिसके बाद मौलाना फारूकी ने जुलूस का झंडा फहराया.
सीतापुर में निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
सीतापुर में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया. मरकज़ी कमेटी जुलूस ए मोहम्मदी की कयादत में जुलूस की शुरुआत पक्के पुल से की गई. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने जुलूस में शामिल होते रहे. लोगों ने अपनों घरों और मोहल्लों में रंगबिरंगी झालर लगाकर बेहतरीन सजावट की. साथ-साथ पक्का पुल, कोट, कज़ियारा, मन्नी चौराहा समेत कई जगहों पर खूबसूरत लाइटों से सजे गेट बनाये गए. पक्के पुल से सिटी स्टेशन रोड पर रंगबिरंगी झालरों के साथ लाइट का प्रयोग किया गया. वहीं, मरकज़ी कमेटी सदर हाजी मुजीब अहमद ने बताया कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत बड़ा है. इसलिए सभी लोग इसकी इज्जत करें.
वाराणसी में जुलूस के दौरान हादसा
वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. जब जुलूस वापस जा रहा था, तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास पिकअप में लोहे की रॉड लगी थी, जो हाईटेंशन लाइन के चपेट में आ गया. जिसमें 6 लोग करंट लगने से घायल हो गए. वहीं, सभी घायलों का इलाज कबीर चौरा अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा कि सभी घायलों की स्थित खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में 16 सितंबर को निकलेगा जुलूस-ए-मदहे सहाबा
यह भी पढ़ें: लखनऊ में वक्फ बिल संशोधन के खिलाफ मुहिम तेज, मस्जिदों में विरोध दर्ज