नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने ऑनलाइन लर्निंग मोड और ओपन डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी है. बीएड और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 10 मार्च को आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन जामिया में ही किया जाएगा.
बता दें कि जामिया में ऑनलाइन लर्निंग के माध्यम से बैचलर में तीन कोर्स और ऑनलाइन ओपन डिस्टेंस लर्निंग में एक कोर्स संचालित है. इसके अलावा मास्टर्स में ऑनलाइन लर्निंग के माध्यम से नौ कोर्सेज और ओपन डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से एक कोर्स संचालित है. ऑनलाइन लर्निंग और ओपन डिस्टेंस लर्निंग में कम फीस में पढ़ाई के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए जामिया के ये कोर्सेज अच्छे विकल्प हैं.
बैचलर में इन कोर्सेस में दाखिले के लिए कर सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन लर्निंग कोर्सेज
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (बी. ए)
बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (बी. कॉम)
बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज
बैचलर आफ एजुकेशन (बी.एड)
मास्टर्स में ऑनलाइन लर्निंग मोड के कोर्सेज
मास्टर ऑफ़ कॉमर्स (एम. कॉम)
मास्टर ऑफ़ आर्ट (एजुकेशन)
मास्टर ऑफ आर्ट उर्दू
मास्टर ऑफ़ आर्ट हिंदी
मास्टर ऑफ आर्ट सोशियोलॉजी
मास्टर ऑफ़ आर्ट पॉलिटिकल साइंस
मास्टर आर्ट हिस्ट्री
मास्टर ऑफ आर्ट पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
ओपन डिस्टेंस लर्निंग कोर्स
मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)
इस साल जामिया ने शुरू किए हैं आठ नए रेगुलर कोर्स
जामिया मिल्लिया ने साल नए सत्र 2024-25 में आठ नए कोर्स शुरू किए हैं. इन कोर्सेस में एमटेक डाटा साइंस, एमटेक सॉलिड स्टेट टेक्नोलॉजी, एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, बीटेक इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डाटा साइंस), बीएससी लाइफ साइंस विथ कंप्यूटर एप्लीकेशन और सर्टिफिकेट इन डिजिटल ह्यूमैनिटीज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने दाखिले के लिए जारी किए फॉर्म, जानिए क्या है आवेदन की अंतिम तिथि