ETV Bharat / state

पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के लिए लागू पास सिस्टम गरीब दुकानदारों के लिए क्यों बन गया मुसीबत? जानिए वजह - Problems of poor shopkeepers - PROBLEMS OF POOR SHOPKEEPERS

Problems of poor shopkeepers. रांची में लोकसभा चुनाव के मतगणना केंद्र के लिए लागू पास सिस्टम गरीब दुकानदोरों के लिए आफत बन गया. भीड़ कम होने की वजह से उनकी कमाई नहीं हो पाई.

Problems of poor shopkeepers
मतगणना केंद्र के बाहर दुकानदार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 5, 2024, 9:24 AM IST

रांची: रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना में प्रत्याशियों के साथ-साथ मतगणना केंद्र के बाहर छोटी-छोटी दुकानें लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को भी कमाई की उम्मीद थी. लेकिन मतगणना केंद्र पर अत्यधिक भीड़ नहीं होने के कारण मतगणना केंद्र के बाहर ठेला लगाने वालों की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

दुकानदारों की मुसीबत (ईटीवी भारत)

ठेला वालों ने बताया कि इस बार मतगणना केंद्र पर लोगों की भीड़ नहीं थी. क्योंकि मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिए पास सिस्टम रखा गया था. ऐसे में केवल वही लोग मतगणना केंद्र तक पहुंच पाए जिनके पास उचित पास था.

इडली की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार ने बताया कि मुखिया या वार्ड चुनाव की मतगणना के दौरान अधिक कमाई होती है. क्योंकि वहां ज्यादातर स्थानीय लोग रहते हैं और मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए पास सिस्टम की बाध्यता नहीं होती. लेकिन इस बार केवल उन्हीं लोगों को मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश दिया गया जिन्हें पास उपलब्ध कराया गया था.

मतदान केंद्र के बाहर अपनी दुकानें लगाने वाले रेहड़ी-पटरी वालों ने एक स्वर में कहा कि अगर पास सिस्टम लागू करना ही था तो मतदान केंद्र के अंदर लागू करना चाहिए था न कि परिसर के लिए, ताकि दुकानदारों के पास ग्राहकों की भीड़ जमा हो सके. गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पास सिस्टम लागू किया गया था, लेकिन कहीं न कहीं यह छोटे दुकानदारों के लिए नुकसान का कारण बन गया.

यह भी पढ़ें: झारखंड में वीडी राम, विजय हांसदा और विद्युत वरण महतो की हैट्रिक, करीबी फाइट में निशिकांत दुबे चौथी बार बने सांसद - Jharkhand Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में बीजेपी का सपना टूटा, इंडिया गठबंधन ने दिखाया दम, एक क्लिक में जानिए सभी 14 सीटों पर हाल - Jharkhand Final Result

यह भी पढ़ें: संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से दूसरी बार दर्ज की जीत, केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का किया दावा - Lok Sabha Election 2024 Result

रांची: रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना में प्रत्याशियों के साथ-साथ मतगणना केंद्र के बाहर छोटी-छोटी दुकानें लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को भी कमाई की उम्मीद थी. लेकिन मतगणना केंद्र पर अत्यधिक भीड़ नहीं होने के कारण मतगणना केंद्र के बाहर ठेला लगाने वालों की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

दुकानदारों की मुसीबत (ईटीवी भारत)

ठेला वालों ने बताया कि इस बार मतगणना केंद्र पर लोगों की भीड़ नहीं थी. क्योंकि मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिए पास सिस्टम रखा गया था. ऐसे में केवल वही लोग मतगणना केंद्र तक पहुंच पाए जिनके पास उचित पास था.

इडली की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार ने बताया कि मुखिया या वार्ड चुनाव की मतगणना के दौरान अधिक कमाई होती है. क्योंकि वहां ज्यादातर स्थानीय लोग रहते हैं और मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए पास सिस्टम की बाध्यता नहीं होती. लेकिन इस बार केवल उन्हीं लोगों को मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश दिया गया जिन्हें पास उपलब्ध कराया गया था.

मतदान केंद्र के बाहर अपनी दुकानें लगाने वाले रेहड़ी-पटरी वालों ने एक स्वर में कहा कि अगर पास सिस्टम लागू करना ही था तो मतदान केंद्र के अंदर लागू करना चाहिए था न कि परिसर के लिए, ताकि दुकानदारों के पास ग्राहकों की भीड़ जमा हो सके. गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पास सिस्टम लागू किया गया था, लेकिन कहीं न कहीं यह छोटे दुकानदारों के लिए नुकसान का कारण बन गया.

यह भी पढ़ें: झारखंड में वीडी राम, विजय हांसदा और विद्युत वरण महतो की हैट्रिक, करीबी फाइट में निशिकांत दुबे चौथी बार बने सांसद - Jharkhand Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: झारखंड में बीजेपी का सपना टूटा, इंडिया गठबंधन ने दिखाया दम, एक क्लिक में जानिए सभी 14 सीटों पर हाल - Jharkhand Final Result

यह भी पढ़ें: संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से दूसरी बार दर्ज की जीत, केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का किया दावा - Lok Sabha Election 2024 Result

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.