रांची: रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना में प्रत्याशियों के साथ-साथ मतगणना केंद्र के बाहर छोटी-छोटी दुकानें लगाकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को भी कमाई की उम्मीद थी. लेकिन मतगणना केंद्र पर अत्यधिक भीड़ नहीं होने के कारण मतगणना केंद्र के बाहर ठेला लगाने वालों की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
ठेला वालों ने बताया कि इस बार मतगणना केंद्र पर लोगों की भीड़ नहीं थी. क्योंकि मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिए पास सिस्टम रखा गया था. ऐसे में केवल वही लोग मतगणना केंद्र तक पहुंच पाए जिनके पास उचित पास था.
इडली की दुकान लगाने वाले एक दुकानदार ने बताया कि मुखिया या वार्ड चुनाव की मतगणना के दौरान अधिक कमाई होती है. क्योंकि वहां ज्यादातर स्थानीय लोग रहते हैं और मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए पास सिस्टम की बाध्यता नहीं होती. लेकिन इस बार केवल उन्हीं लोगों को मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश दिया गया जिन्हें पास उपलब्ध कराया गया था.
मतदान केंद्र के बाहर अपनी दुकानें लगाने वाले रेहड़ी-पटरी वालों ने एक स्वर में कहा कि अगर पास सिस्टम लागू करना ही था तो मतदान केंद्र के अंदर लागू करना चाहिए था न कि परिसर के लिए, ताकि दुकानदारों के पास ग्राहकों की भीड़ जमा हो सके. गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पास सिस्टम लागू किया गया था, लेकिन कहीं न कहीं यह छोटे दुकानदारों के लिए नुकसान का कारण बन गया.