ETV Bharat / state

अफीम तस्करी के मामले में दखलअंदाजी करना पड़ा भारी, प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सेवा से बर्खास्त - Trainee SI Dismissed From Service - TRAINEE SI DISMISSED FROM SERVICE

बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र में एक महीने पहले अफीम तस्करी के मामले में कार्रवाई के दौरान थाना पुलिस पर अपने पद का अनुचित उपयोग कर दबाव बनाने की कोशिश करने के मामले में निलंबित किए प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

opium smuggling case
opium smuggling case
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 7:42 AM IST

बीकानेर. अफीम तस्करी के मामले में आरोपियों को बचाने की कवायद के मामले में निलंबित किए प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर पर सख्त कार्रवाई करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि 23 मार्च को थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू रामकेश मीणा ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी में दो व्यक्तियों को दस्तयाब कर उनके पास अफीम बरामद की. जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना पांचू में मामला दर्ज किया गया.

इस मामले में बीकानेर पुलिस लाइन में तैनात प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार निवासी जोधपुर ने थाना पांचू के स्टाफ द्वारा की जा रही नाकाबंदी की जानकारी लेते हुए मौके पर स्वयं पहुंचकर थानाधिकारी पांचू द्वारा की जा रही कार्रवाई को प्रभावित करने का प्रयास करते हुए थानाधिकारी पर दबाव बनाने की कोशिश की. जिसके बाद बीकानेर एसपी ने शिकायत मिलने पर तत्काल निलंबित कर दिया.

इसे भी पढ़ें: शिक्षा में गुणवत्ता की होगी मॉनिटरिंग, अधिकारियों को सौंपा एक-एक जिले का प्रभार - SCHOOL EDUCATION

CO नोखा को दी जांच : आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी उपनिरीक्षक की संलिप्तता पाए जाने पर अनुसंधान अधिकारी वृत्ताधिकारी नोखा ने 28 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया. अब इस मामले में आरोपी उपनिरीक्षक के विरूद्ध महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा सीसीए नियमों के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से बुधवार को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश किए हैं.

बीकानेर. अफीम तस्करी के मामले में आरोपियों को बचाने की कवायद के मामले में निलंबित किए प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर पर सख्त कार्रवाई करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि 23 मार्च को थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू रामकेश मीणा ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी में दो व्यक्तियों को दस्तयाब कर उनके पास अफीम बरामद की. जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना पांचू में मामला दर्ज किया गया.

इस मामले में बीकानेर पुलिस लाइन में तैनात प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार निवासी जोधपुर ने थाना पांचू के स्टाफ द्वारा की जा रही नाकाबंदी की जानकारी लेते हुए मौके पर स्वयं पहुंचकर थानाधिकारी पांचू द्वारा की जा रही कार्रवाई को प्रभावित करने का प्रयास करते हुए थानाधिकारी पर दबाव बनाने की कोशिश की. जिसके बाद बीकानेर एसपी ने शिकायत मिलने पर तत्काल निलंबित कर दिया.

इसे भी पढ़ें: शिक्षा में गुणवत्ता की होगी मॉनिटरिंग, अधिकारियों को सौंपा एक-एक जिले का प्रभार - SCHOOL EDUCATION

CO नोखा को दी जांच : आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी उपनिरीक्षक की संलिप्तता पाए जाने पर अनुसंधान अधिकारी वृत्ताधिकारी नोखा ने 28 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया. अब इस मामले में आरोपी उपनिरीक्षक के विरूद्ध महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा सीसीए नियमों के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से बुधवार को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.