ETV Bharat / state

पटना में जीत के बाद पटना पाइरेटस टीम कर रही दिल्ली फतह की तैयारी, कप्तान ने बताये कामयाबी के मंत्र - Pro Kabaddi League match in Delhi

Pro Kabaddi League राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोर्टस कांप्लेक्स में 26 से 31 जनवरी तक प्रो कबड्डी लीग मैच का आयोजन हुआ. इस लीग मैच में पटना पाइरेट्स की टीम चार मैच खेली. पटना पाइरेट्स की टीम दो मैच जीतने में सफल रही वहीं, दो मैच टाई हुआ. पटना पाइरेट्स के कप्तान सचिन तंवर ने ईटीवी भारत से बातचीत में आगे की रणनीति के बारे में बताया. पढ़ें, विस्तार से.

सचिन तंवर
सचिन तंवर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 4:19 PM IST

सचिन तंवर, कप्तान, पटना पाइरेटस.

पटना: प्रो कबड्डी लीग मैच खेला जा रहा है. पटना में खेले गये चार मैचों में से पटना पाइरेटस की टीम ने कप्तान सचिन तंवर के नेतृत्व में जलवा दिखाया. अब 5 फरवरी से दिल्ली में चार मैच होने हैं. पटना पाइरेटस के कप्तान सचिन तंवर ने कहा कि दिल्ली में होने वाले मैच काफी अहम है. हमारी टीम कड़ी मेहनत और प्लानिंग के साथ मुकाबला करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम जीतेगी और क्वालीफाई करेगी.

"एक कप्तान की बड़ी जिम्मेवारी होती है. उस जिम्मेदारी को हमने बखूबी निभाया. पटना में हमने चार मैच खेले, जिसमें दो में जीत मिली और दो टाई हुआ है. बंगाल वारियर्स और गुजरात जॉयंट को हराया. पुणेरी पलटन और बंगाल बुल्स से टाई हुआ. हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेस्ट दिया, जिसका परिणाम सामने है."- सचिन तंवर, कप्तान, पटना पाइरेटस

पेशेंस से खेलकर हराया: सचिन तंवर ने कहा कि खेल के मैदान में जब दो टीम आमने-सामने होती है, तो कप्तान को अपनी टीम को लेकर चलना पड़ता है कि किस तरह से अपने सामने वाली टीम को पराजित कर सकें. पुणेरी पलटन कि टीम के सभी प्लेयर अच्छे थे. मुकाबला अच्छा हुआ जिसका नतीजा टाई हुआ. बंगाल टीम को लेकर सचिन ने कहा कि बंगाल इस मैच से पहले फॉर्म में चल रही थी. हमारे कोच ने हम लोगों को मंत्र बताए थे कि पेशेंस और डिफेंस के साथ खेलोगे तो सफलता पाओगे और कोच के मूल मंत्र से हम लोगों ने बंगाल टीम को हराया.

कबड्डी में भी मिल रहा पैसाः सचिन तंवर ने कहा कि आगे के मुकाबले के लिए हम लोग तैयार हैं. उम्मीद है कि हमारी टीम क्वालीफाई करेंगी और ट्रॉफी अपने नाम करेगी. हमारी टीम अच्छा कर रही है. सचिन तंवर ने कहा कि भले ही खेल में क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत अधिक है, लेकिन कबड्डी की लोकप्रियता भी अब बढ़ गई है. प्रो कबड्डी लीग मैच आने से खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर हो रहा है. पैसा भी आ रहा है. सचिन ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो कबड्डी में नाम और पहचान बनाकर नौकरी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः पटना पाइरेट्स और बेंगलुरू बुल्स ने खेला सीजन का नौवां टाई, पटना 53 अंकों के साथ चौथे स्थान पर

इसे भी पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबला, 32-32 प्वाइंट के साथ मैच टाई

सचिन तंवर, कप्तान, पटना पाइरेटस.

पटना: प्रो कबड्डी लीग मैच खेला जा रहा है. पटना में खेले गये चार मैचों में से पटना पाइरेटस की टीम ने कप्तान सचिन तंवर के नेतृत्व में जलवा दिखाया. अब 5 फरवरी से दिल्ली में चार मैच होने हैं. पटना पाइरेटस के कप्तान सचिन तंवर ने कहा कि दिल्ली में होने वाले मैच काफी अहम है. हमारी टीम कड़ी मेहनत और प्लानिंग के साथ मुकाबला करने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम जीतेगी और क्वालीफाई करेगी.

"एक कप्तान की बड़ी जिम्मेवारी होती है. उस जिम्मेदारी को हमने बखूबी निभाया. पटना में हमने चार मैच खेले, जिसमें दो में जीत मिली और दो टाई हुआ है. बंगाल वारियर्स और गुजरात जॉयंट को हराया. पुणेरी पलटन और बंगाल बुल्स से टाई हुआ. हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेस्ट दिया, जिसका परिणाम सामने है."- सचिन तंवर, कप्तान, पटना पाइरेटस

पेशेंस से खेलकर हराया: सचिन तंवर ने कहा कि खेल के मैदान में जब दो टीम आमने-सामने होती है, तो कप्तान को अपनी टीम को लेकर चलना पड़ता है कि किस तरह से अपने सामने वाली टीम को पराजित कर सकें. पुणेरी पलटन कि टीम के सभी प्लेयर अच्छे थे. मुकाबला अच्छा हुआ जिसका नतीजा टाई हुआ. बंगाल टीम को लेकर सचिन ने कहा कि बंगाल इस मैच से पहले फॉर्म में चल रही थी. हमारे कोच ने हम लोगों को मंत्र बताए थे कि पेशेंस और डिफेंस के साथ खेलोगे तो सफलता पाओगे और कोच के मूल मंत्र से हम लोगों ने बंगाल टीम को हराया.

कबड्डी में भी मिल रहा पैसाः सचिन तंवर ने कहा कि आगे के मुकाबले के लिए हम लोग तैयार हैं. उम्मीद है कि हमारी टीम क्वालीफाई करेंगी और ट्रॉफी अपने नाम करेगी. हमारी टीम अच्छा कर रही है. सचिन तंवर ने कहा कि भले ही खेल में क्रिकेट की लोकप्रियता बहुत अधिक है, लेकिन कबड्डी की लोकप्रियता भी अब बढ़ गई है. प्रो कबड्डी लीग मैच आने से खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर हो रहा है. पैसा भी आ रहा है. सचिन ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो कबड्डी में नाम और पहचान बनाकर नौकरी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः पटना पाइरेट्स और बेंगलुरू बुल्स ने खेला सीजन का नौवां टाई, पटना 53 अंकों के साथ चौथे स्थान पर

इसे भी पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच मुकाबला, 32-32 प्वाइंट के साथ मैच टाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.