रायबरेली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड उपचुनाव में अपनी जीत के लिए वायनाड की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह संसद में वायनाड की आवाज बनेंगी. उन्होंने इस जीत के लिए अपने परिवार, पार्टी कार्यकर्ताओं और केरल के नेताओं का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन का नतीजा है.
प्रियंका गांधी की जीत के बाद रायबरेली कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के बीच प्रियंका गांधी जिंदाबाद के जयकारे लगाए. इस दौरान उन्होंने पटाखे जलाए और आपस में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया.
इस मौके पर पंकज तिवारी ने कहा कि रायबरेली जनपद की जो रहनुमाई करती हैं. हमारी नेता प्रियंका गांधी सांसद बनी है. उस पर हम सभी आपस में मिठाई बांट रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि वह गरीबों और मजदूरों की आवाज को अब संसद में उठाएंगी. आज हम हर्षोल्लास के साथ जश्न मना रहे हैं. प्रियंका गांधी भी सांसद बन गयी हैं. साथ ही राहुल गांधी भी हमारे सांसद हैं. सोनिया जी ने भी रायबरेली की बहुत सेवा की थी.
आपको बता दें, कि यह प्रियंका गांधी के सियासी करियर का पहला चुनाव था. इसमें उनका मुकाबला भाकपा के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास से था.
यह भी पढ़ें-उपचुनाव में बसपा जीरो; इस बार भी तीसरे नंबर से आगे नहीं बढ़ सका हाथी, जानें वोटरों का क्यों मोह हो रहा भंग?