ETV Bharat / state

13 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगी प्रियंका गांधी, रामनगर, रुड़की में करेंगी जनसभाएं, प्रचार को देंगी 'धार' - Priyanka Gandhi rally in Ramnagar - PRIYANKA GANDHI RALLY IN RAMNAGAR

Priyanka Gandhi rally in Ramnagar, Priyanka Gandhi Uttarakhand visit 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी रामनगर आएंगी. यहां प्रियंका गांधी गणेश गोदियाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद प्रियंका गांधी रुड़की जाएंगी. जहां वे चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगी.

Etv Bharat
13 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगी प्रियंका गांधी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 9:28 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में मतदान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 19 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में सभी प्रत्याशी पूरे दमखम से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. तमाम स्टार प्रचारक से लेकर दिग्गज अपने-अपने प्रत्याशियों के वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के प्रचार के लिए प्रियंका गांधी उत्तराखंड पहुंचेंगी. 13 अप्रैल को प्रियंका रामनगर पहुंचेगी. यहां प्रियंका गांधी रामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगी.

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण को लेकर 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी, उनके राष्ट्रीय नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बुधवार को पार्टी के चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता की.

रणजीत सिंह रावत ने बताया कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में रामनगर के ग्राम पीरुमदारा में स्थित किसान इंटर कॉलेज में 13 अप्रैल को 12 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह रुड़की के लिए प्रस्थान करेंगी. रणजीत सिंह रावत ने कहा भाजपा के लोग 400 पार का नारा कहकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा राजनीतिक विश्लेषक भाजपा के इस नारे की पोल खोल कर कुछ और ही कह रहे हैं. उन्होंने कहा भाजपा पूरी तरह घमंड में है. वह सभी मर्यादाओं को तोड़कर जनता के बीच भ्रामक प्रचार कर रही है.

रामनगर: उत्तराखंड में मतदान को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 19 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में सभी प्रत्याशी पूरे दमखम से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. तमाम स्टार प्रचारक से लेकर दिग्गज अपने-अपने प्रत्याशियों के वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के प्रचार के लिए प्रियंका गांधी उत्तराखंड पहुंचेंगी. 13 अप्रैल को प्रियंका रामनगर पहुंचेगी. यहां प्रियंका गांधी रामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगी.

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण को लेकर 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी, उनके राष्ट्रीय नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बुधवार को पार्टी के चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता की.

रणजीत सिंह रावत ने बताया कांग्रेस की राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में रामनगर के ग्राम पीरुमदारा में स्थित किसान इंटर कॉलेज में 13 अप्रैल को 12 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद वह रुड़की के लिए प्रस्थान करेंगी. रणजीत सिंह रावत ने कहा भाजपा के लोग 400 पार का नारा कहकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा राजनीतिक विश्लेषक भाजपा के इस नारे की पोल खोल कर कुछ और ही कह रहे हैं. उन्होंने कहा भाजपा पूरी तरह घमंड में है. वह सभी मर्यादाओं को तोड़कर जनता के बीच भ्रामक प्रचार कर रही है.

पढे़ं- उत्तराखंड कांग्रेस के प्रचार को धार देंगे राहुल गांधी, प्रियंका भी संभालेंगी मोर्चा, इन डेट्स को होगी चुनावी रैली

पढ़ें- 13 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगी प्रियंका गांधी, कांग्रेस के चुनाव प्रचार को देंगी धार, करेंगी जनसभाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.