गोड्डा: जिले में पहली बार चैंबर ऑफ कॉमर्स का वैधानिक तरीके से चुनाव हुआ. इस चुनाव में कुल 94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें प्रेसिडेंट सहित कुल 21 सदस्य निर्वाचित हुए. प्रीतम गाड़िया को गोड्डा जिला इकाई का अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रीतेश रंजन उपाध्यक्ष बने. झारखंड प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टानी द्वारा नगर भवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गोड्डा में चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम का गठन हो गया है. ऐसे में अब न केवल व्यवसायी के हित की बात होगी बल्कि नई टीम सामाजिक सरोकार भी निभाएगी. जिला प्रशासन की ओर से मौजूद एसडीओ गोड्डा बैजनाथ उरांव ने कहा कि गोड्डा में यह अच्छी पहल है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम शहर में बेहतर काम करेगी.
वहीं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रीतम गाड़िया ने कहा कि उनके नेतृत्व में गठित नई टीम आपसी समन्वय से काम करेगी. जिला प्रशासन से कर्यालय हेतु जमीन मुहैया कराने की मांग रखी गयी है, जिससे अपना भवन बनाया जा सके. शपथ ग्रहण के मौके पर विभिन्न संस्थान के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी, जिसकी लोगों ने खूब प्रशंसा की.
ये भी पढ़ें: परेश गट्टानी बने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, सत्र 2024-25 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ अभिनंदन
ये भी पढ़ें: इंटरनेट सेवा बंद रहने से चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव बाधित ! मतदान शुरू होने में देर, जानिए कब आएंगे नतीजे