ETV Bharat / state

टॉयलेट के बहाने पंचू फरार, चोर ने करा दिया पुलिस वाले को सस्पेंड - PRISONER ESCAPES FROM TOILET

नजर हटी और दुर्घटना घटी. धमतरी में कुछ ऐसा ही हुआ पुलिस वाले के साथ.

PRISONER ESCAPES FROM TOILET
चोर ने करा दिया पुलिस वाले को सस्पेंड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 3:46 PM IST

धमतरी: जिला अस्पताल से विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस के आला अफसरों ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया है. फरार कैदी पंचू के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की ली है. पुलिस के मुताबिक पंचू ऊर्फ पंचराम निषाद चोरी के आरोप में पकड़ा. आरोपी चोर 15 सितंबर से ही जेल में बंद रहा. पुलिस अभिरक्षा से फरार होने वाले दिन उसने पेद दर्द की शिकायत जेल प्रबंधन से की. शिकायत के बाद उसे जिला अस्पताल धमतरी लाया गया.

पुलिस की कैद से भाग निकला चोर: अस्पताल में आरोपी चोर ने कहा कि उसे टॉयलेट जाना है. कैदी के साथ आए जेल प्रहरी ने कैदी को टॉयलेट में भेज दिया और खुद बाहर खड़ा रहा. इसी दौरान पुलिसवाले की आंखों में धूल झोंककर विचाराधीन कैदी फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी चोर पहले भी पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो चुका है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने शौचालय के भीतर ही अपनी हथकड़ी किसी तरह से खोल ली और फरार हो गया.

नजर हटी और दुर्घटना घटी (ETV Bharat)

चोरी और धोखाधड़ी के केस में पंचराम निषाद विचाराधीन कैदी है. पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने तीन घंटे तक बेड रेस्ट लिखा. आरोपी ने शौचालय जाने की बात कही जिसके बाद उसे टॉयलेट भेजा गया. टॉयलेट में ही उसने हथकड़ी खोल ली और मौके से फरार हो गया. :एस के डहरिया, जेलर, जिला जेल

जेल प्रहरी सस्पेंड: जेलर एस के डहरिया ने बताया कि लापरवाही के आरोप में प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है. सिटी कोतवाली के प्रभारी राजेश मरई ने कहा कि जेल प्रहरी जनार्दन भोई ने विचाराधीन कैदी के खिलाफ शिकायत लिखाई है. कोतवाली पुलिस लगातार फरार कैदी की तलाश में जुटी. फरार हुआ कैदी सक्ती के चंदली गांव का रहने वाला है.

आरक्षक को चकमा देकर कैदी फरार, पुलिस अधीक्षक ने कॉन्सटेबल को किया सस्पेंड
रायपुर के सेंट्रल जेल में लगा सेंध, पुलिस को चकमा देकर कैदी हुआ फरार - RAIPUR CRIME NEWS
कोरिया जिला अस्पताल से कैदी फरार, हाथ मलते रह गए सुरक्षाकर्मी - Koriya Jail Prisoner escapes

धमतरी: जिला अस्पताल से विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस के आला अफसरों ने सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया है. फरार कैदी पंचू के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की ली है. पुलिस के मुताबिक पंचू ऊर्फ पंचराम निषाद चोरी के आरोप में पकड़ा. आरोपी चोर 15 सितंबर से ही जेल में बंद रहा. पुलिस अभिरक्षा से फरार होने वाले दिन उसने पेद दर्द की शिकायत जेल प्रबंधन से की. शिकायत के बाद उसे जिला अस्पताल धमतरी लाया गया.

पुलिस की कैद से भाग निकला चोर: अस्पताल में आरोपी चोर ने कहा कि उसे टॉयलेट जाना है. कैदी के साथ आए जेल प्रहरी ने कैदी को टॉयलेट में भेज दिया और खुद बाहर खड़ा रहा. इसी दौरान पुलिसवाले की आंखों में धूल झोंककर विचाराधीन कैदी फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी चोर पहले भी पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो चुका है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने शौचालय के भीतर ही अपनी हथकड़ी किसी तरह से खोल ली और फरार हो गया.

नजर हटी और दुर्घटना घटी (ETV Bharat)

चोरी और धोखाधड़ी के केस में पंचराम निषाद विचाराधीन कैदी है. पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने तीन घंटे तक बेड रेस्ट लिखा. आरोपी ने शौचालय जाने की बात कही जिसके बाद उसे टॉयलेट भेजा गया. टॉयलेट में ही उसने हथकड़ी खोल ली और मौके से फरार हो गया. :एस के डहरिया, जेलर, जिला जेल

जेल प्रहरी सस्पेंड: जेलर एस के डहरिया ने बताया कि लापरवाही के आरोप में प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है. सिटी कोतवाली के प्रभारी राजेश मरई ने कहा कि जेल प्रहरी जनार्दन भोई ने विचाराधीन कैदी के खिलाफ शिकायत लिखाई है. कोतवाली पुलिस लगातार फरार कैदी की तलाश में जुटी. फरार हुआ कैदी सक्ती के चंदली गांव का रहने वाला है.

आरक्षक को चकमा देकर कैदी फरार, पुलिस अधीक्षक ने कॉन्सटेबल को किया सस्पेंड
रायपुर के सेंट्रल जेल में लगा सेंध, पुलिस को चकमा देकर कैदी हुआ फरार - RAIPUR CRIME NEWS
कोरिया जिला अस्पताल से कैदी फरार, हाथ मलते रह गए सुरक्षाकर्मी - Koriya Jail Prisoner escapes
Last Updated : Nov 26, 2024, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.