ETV Bharat / state

जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अचानक हुई तबीयत खराब - Prisoner Died in Jail

Prisoner Died in Haldwani Jail हल्द्वानी उप कारागार में एक कैदी की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए एसटीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के पहुंचने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prisoner Died in Haldwani sub jail
हल्द्वानी उप कारागार में कैदी की मौत (Photo-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 16, 2024, 6:50 AM IST

हल्द्वानी: उप कारागार हल्द्वानी में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक कैदी का नाम इस्लामुद्दीन था, जो दुष्कर्म के आरोप में बंद था. जेल में अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत कैसे हुई ये अभी साफ नहीं हुआ है. जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगी.

कैदी पर दुष्कर्म समेत कई मामले: हल्द्वानी उप कारागार में बंद उधमसिंह नगर के बाजपुर निवासी 37 वर्षीय इस्लामुद्दीन पुत्र असगर की एसटीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि इस्लामुद्दीन पिछले छह महीने से जेल में था. उस पर दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर आरोप थे, जिनकी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी.

अचानक तबीयत हुई खराब: सीसीटीवी फुटेज में वह अपनी बैरक में आराम से बैठा और लोगों से बातचीत करता दिखाई दे रहा है. शाम करीब 4 बजे उसने तकलीफ होने की बात कहते हुए चिकित्सकीय जांच की बात कही.इसके बाद उसे एसटीएच भेजा गया, जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों को दी घटना की सूचना: कैदी की मौत के बाद परिजनों को सूचना दी गई और शव को मोर्चरी भेज दिया गया. परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगी. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है.

पढ़ें-हल्द्वानी: कैदी की मौत मामले में जेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: उप कारागार हल्द्वानी में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक कैदी का नाम इस्लामुद्दीन था, जो दुष्कर्म के आरोप में बंद था. जेल में अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत कैसे हुई ये अभी साफ नहीं हुआ है. जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगी.

कैदी पर दुष्कर्म समेत कई मामले: हल्द्वानी उप कारागार में बंद उधमसिंह नगर के बाजपुर निवासी 37 वर्षीय इस्लामुद्दीन पुत्र असगर की एसटीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि इस्लामुद्दीन पिछले छह महीने से जेल में था. उस पर दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर आरोप थे, जिनकी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी.

अचानक तबीयत हुई खराब: सीसीटीवी फुटेज में वह अपनी बैरक में आराम से बैठा और लोगों से बातचीत करता दिखाई दे रहा है. शाम करीब 4 बजे उसने तकलीफ होने की बात कहते हुए चिकित्सकीय जांच की बात कही.इसके बाद उसे एसटीएच भेजा गया, जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों को दी घटना की सूचना: कैदी की मौत के बाद परिजनों को सूचना दी गई और शव को मोर्चरी भेज दिया गया. परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगी. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में मातम छाया हुआ है.

पढ़ें-हल्द्वानी: कैदी की मौत मामले में जेल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.