नालंदा: बिहार के नालंदा स्थित बिहाशरीफ मंडलकारा में कैदी की संदिग्ध मौत हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी दारोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल चौक को जाम कर दिया और खूब हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. डीएसपी ने रिवॉल्वर निकालकर लोगों को खदेड़ दिया.
बिहार शरीफ मंडल कारा में कैदी की मौत: मृतक कैदी की पहचान स्व. छोटे राम के 19 वर्षीय पुत्र राजकुमार के रूप में की गई है. मृतक के बड़े भाई संतोष कुमार ने बताया कि जेल कर्मियों के द्वारा भाई की तबीयत खराब होने की सूचना मिली. जब अस्पताल पहुंच कर देखा तो शरीर खून से लथपथ था और वह मृत पड़ा था. बताया कि मृतक पूर्व से ही TV रोग से ग्रसित था.
ड्रग्स तस्करी के आरोप में गरफ्तार कैदी: परिजनों ने बताया कि बिहार शरीफ थाना की पुलिस ने बीते 10 मार्च को ड्रग्स तस्करी के आरोप में कई युवकों के साथ 45 पुड़िया ड्रग्स, नगद एवं मोबाइल के साथ नईसराय के गौड़ागढ़ मोहल्ले से उसे भी गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद उसके साथ बेरहमी से पिटाई की गई. भाई ने ASI धर्मेंद्र कुमार, तौकीर खान व एक अन्य पुलिस कर्मी पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
"जेल कर्मियों ने फोन कर बताया कि भाई की तबीयत खराब है. जब अस्पताल पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ उसका शव पड़ा हुआ है. मेरे भाई को जबरन झूठे मामले में फंसाकर जेल भेजा और उसे बर्बरता पूर्वक पीटकर हत्या की गई है."- संतोष कुमार, मृतक का बड़ा भाई
गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: परिजनों व गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान खूब बवाल काटा गया. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. वहीं सदर डीएसपी नूरुल हक ने रिवाल्वर हाथ में लेकर सभी को खदेड़ा. मौके पर SDM अभिषेक पलासिया के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए और परिजनों को समझाने की कोशिश की गई. एसडीएम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.
"जेल में एक कैदी बंद था. सुबह उल्टी की समस्या होने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन शव को लेकर हंगामा कर रहे थे. परिजनों से बात कर शव को वापस ले जा रहे हैं. पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मारपीट हुई है, फिजिकल इंजरी है या नहीं रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी."- अभिषेक पलासिया, बिहार शरीफ SDM