ETV Bharat / state

IAS अधिकारी प्रवीण कुमार निलंबित; लालगंज SDM रहते दिया था एक पक्षीय स्टे ऑर्डर - LALGANJ SDM SUSPEND

जमीन बंटवारे के मामले में एक पक्षीय स्टे ऑर्डर देने में प्रमुख सचिव कार्मिक IAS एम देवराज ने आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार पर की कार्रवाई.

Etv Bharat
IAS अधिकारी प्रवीण कुमार निलंबित. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 1:35 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 9:31 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नियुक्ति और कार्मिक IAS एम देवराज के निर्देश पर प्रतापगढ़ में तैनात रहे लालगंज उपजिलाधिकारी IAS प्रवीण कुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है. इन पर जमीन बंटवारे के मुकदमे में एकपक्षीय स्टे ऑर्डर देने का आरोप है. नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव IAS विजय कुमार ने निलबंन का आदेश जारी कर दिया है.

उत्तर प्रदेश में किसी आईएएस अधिकारी को निलंबित करने का लंबे समय बाद यह मामला सामने आया है. आमतौर पर गड़बड़ियां मिलने के बाद आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग छीनकर उनको वेटिंग में डाल दिया जाता है.

ETV Bharat
इस जमीन के टुकड़े के बंटवारे के मुकदमे में एकपक्षीय स्टे ऑर्डर देने का आरोप (Photo Credit; ETV Bharat)

इससे पहले पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को गुजरात में चुनाव पर्यवेक्षक बनने के दौरान अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने के मामले में निलंबित किया गया था. आईएएस अधिकारियों पर कार्रवाई के मामले कम सामने आते हैं.

प्रवीण कुमार द्विवेदी के खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत की गई थी, जिसकी जांच के बाद प्रथमदृष्टया उनकी भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा था. इसके बाद पहले उनको निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है.

निलंबन के दौरान उनको आधा वेतन मिलेगा और वे राजस्व विभाग से सम्बद्ध रहेंगे. जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ अंतिम दंड तय किया जाएगा. जिसमें और बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित युवक की हत्या; मां बोली- जिन लड़कों ने पिलाई थी यूरीन, उन्हीं ने मार डाला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव नियुक्ति और कार्मिक IAS एम देवराज के निर्देश पर प्रतापगढ़ में तैनात रहे लालगंज उपजिलाधिकारी IAS प्रवीण कुमार द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है. इन पर जमीन बंटवारे के मुकदमे में एकपक्षीय स्टे ऑर्डर देने का आरोप है. नियुक्ति विभाग के विशेष सचिव IAS विजय कुमार ने निलबंन का आदेश जारी कर दिया है.

उत्तर प्रदेश में किसी आईएएस अधिकारी को निलंबित करने का लंबे समय बाद यह मामला सामने आया है. आमतौर पर गड़बड़ियां मिलने के बाद आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग छीनकर उनको वेटिंग में डाल दिया जाता है.

ETV Bharat
इस जमीन के टुकड़े के बंटवारे के मुकदमे में एकपक्षीय स्टे ऑर्डर देने का आरोप (Photo Credit; ETV Bharat)

इससे पहले पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को गुजरात में चुनाव पर्यवेक्षक बनने के दौरान अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने के मामले में निलंबित किया गया था. आईएएस अधिकारियों पर कार्रवाई के मामले कम सामने आते हैं.

प्रवीण कुमार द्विवेदी के खिलाफ उच्च स्तर पर शिकायत की गई थी, जिसकी जांच के बाद प्रथमदृष्टया उनकी भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा था. इसके बाद पहले उनको निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है.

निलंबन के दौरान उनको आधा वेतन मिलेगा और वे राजस्व विभाग से सम्बद्ध रहेंगे. जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ अंतिम दंड तय किया जाएगा. जिसमें और बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित युवक की हत्या; मां बोली- जिन लड़कों ने पिलाई थी यूरीन, उन्हीं ने मार डाला

Last Updated : Nov 26, 2024, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.