जमशेदपुरः झारखंड सरकार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था को देख स्वास्थ्य सचिव बिगड़े और कहा कि जल्द ही यहां की व्यवस्था में सुधर नहीं की गयी तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह साकची स्थित कोल्हान के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम पहुंचे. स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल की पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वहां दी जाने वाली सुविधाओं की जांच. इसके साथ ही उन्होंने ने एमजीएम के इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू वार्ड समेत तमाम विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया. प्रधान स्वास्थ्य सचिव के एमजीएम अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया.
प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने एमजीएम के निरीक्षण के दौरान कई खामियां पायीं. जिसे देखकर वो काफी नाराज हो गये और व्यवस्था को लेकर असंतोष जताया. जिसके बाद प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल अधीक्षक और उपाधीक्षक को जमकर फटकार भी लगाई. वहीं प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने एमजीएम अस्पताल में बन रही नई बिल्डिंग का भी मुआयना किया. यहां मीडिया के साथ बात करते हुए प्रधान स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में काफी खामियां पायी गयी हैं पर इसे दूर करने की जरूरत है. राज्य सरकार के द्वारा अस्पताल के रखरखाव के लिए पैसा भी भेजा जा रहा है, इसके बाद भी यहां पर व्यवस्था खराब है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो अस्पताल के कई विभागों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सरयू राय ने उठाया फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार पद नियुक्ति का मामला, स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप - MLA Saryu Rai
इसे भी पढ़ें- जननी सुरक्षा योजना में जनानों की इंट्री, यहां आदमी को मिलता है प्रसव का पैसा! - Janani Suraksha Yojana
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा, समस्याओं के जल्द समाधान का दिया भरोसा