ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी आज करौली में गरजेंगे, तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करौली में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा पदाधिकारी पीएम की रैली को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी कमर कस ली है.

Lok Sabha Election 2024
PM narendra modi in rajasthan
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 6:30 AM IST

धौलपुर. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की सभा को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. बीजेपी के नेता एवं संगठन पदाधिकारी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर भीड़ जुटाने की कवायद कर रहे हैं.

धौलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने बताया कि 11 अप्रैल को करौली के सिद्धार्थ सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का आयोजन किया जाएगा. दोपहर के बाद होने वाली सभा में धौलपुर, करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा एवं कोटा से भाजपा के कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी एवं नेता उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में पीएम की जनसभा का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी का तल्ख वार, कहा- कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, मुस्लिम लीग की सोच झलकती है - Lok Sabha Election 2024

सीएम समेत प्रदेश के तमाम नेता रहेंगे मौजूद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत तमाम नेता और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पीएम के दौरे को लेकर भाजपाइयों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव पीएम की सभा को लेकर गांव-गांव मे जनसंपर्क कर रही हैं.

कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश : जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभा में पहुंचना ही भीड़ को अपने आप में एकत्रित कर देता है. उनके चेहरे को देख भीड़ अपने आप ही पहुंच जाती है. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यकर्ताओं में जीत का मंत्र फूंका जाएगा. पीएम के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता पार्टी और संगठन के साथ जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं.

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क : प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. एसपीजी समेत स्थानीय पुलिस एवं आरएसी का जाप्ता भारी तादाद में तैनात किया जाएगा. सभा स्थल के प्रांगण को एसपीजी ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. प्रशासन के अधिकारी एवं पार्टी के जिम्मेदार लोगों को ही अनुमति दी जा रही है.

धौलपुर. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की सभा को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. बीजेपी के नेता एवं संगठन पदाधिकारी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर भीड़ जुटाने की कवायद कर रहे हैं.

धौलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने बताया कि 11 अप्रैल को करौली के सिद्धार्थ सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का आयोजन किया जाएगा. दोपहर के बाद होने वाली सभा में धौलपुर, करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा एवं कोटा से भाजपा के कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी एवं नेता उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में पीएम की जनसभा का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी का तल्ख वार, कहा- कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, मुस्लिम लीग की सोच झलकती है - Lok Sabha Election 2024

सीएम समेत प्रदेश के तमाम नेता रहेंगे मौजूद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत तमाम नेता और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पीएम के दौरे को लेकर भाजपाइयों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव पीएम की सभा को लेकर गांव-गांव मे जनसंपर्क कर रही हैं.

कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश : जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभा में पहुंचना ही भीड़ को अपने आप में एकत्रित कर देता है. उनके चेहरे को देख भीड़ अपने आप ही पहुंच जाती है. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यकर्ताओं में जीत का मंत्र फूंका जाएगा. पीएम के मार्गदर्शन में कार्यकर्ता पार्टी और संगठन के साथ जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं.

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क : प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. एसपीजी समेत स्थानीय पुलिस एवं आरएसी का जाप्ता भारी तादाद में तैनात किया जाएगा. सभा स्थल के प्रांगण को एसपीजी ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है. प्रशासन के अधिकारी एवं पार्टी के जिम्मेदार लोगों को ही अनुमति दी जा रही है.

Last Updated : Apr 11, 2024, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.