ETV Bharat / state

रुड़की में स्कूल हेड मास्टर पर लाठी-डंडों से हमला, तमंचे से झोंका फायर, हमलावर नकदी लूटकर फरार - Firing on head master in Roorkee - FIRING ON HEAD MASTER IN ROORKEE

Firing with pistol in Roorkee, Firing on head master in Roorkee रुड़की में प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर पर तमंचे से फायर झोंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
रुड़की में स्कूल मास्टर पर लाठी-डंडों से हमला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 25, 2024, 9:10 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर पर लाठी-डंडों से हमला और तमंचे से फायर करने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि तमंचे से चली गोली मिस हो गई, जिससे हेड मास्टर की जान बच गई. हमलावर हेड मास्टर से चेन और नकदी लूटकर फरार हो गए. जल्दबाजी में हमलावर अपनी बाइक भी घटनास्थल पर ही छोड़ गए. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव निवासी मास्टर फरमान अली ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि वह पनियाला गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर हैं. उनके घर के सामने रफीक उर्फ रफी निवासी लाठरदेवा शेख थाना झबरेड़ा हाल निवासी मोहल्ला सोत रुड़की जो प्रतिबंधित मांस की बिक्री करता है. इसी को लेकर वह कई बार विरोध भी कर चुके हैं. इसी के वजह से रफीक उनसे रंजिश रखता है. फरमान अली ने बताया बीती 23 अप्रैल की सुबह जब वह स्कूल जा रहे थे तो पाडली गुर्जर और पनियाला गांव के बीच पहले से घात लगाकर खड़े रफीक उर्फ रफी और उसके अन्य साथियों ने उनको घेर लिया. जिसके बाद उनपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. साथ ही हमलावरों ने उनकी बाइक में भी तोड़फोड़ की.

इतना ही नहीं फरमान अली का ये भी आरोप है कि सलमान ने उनकी कनपटी पर लगाकर तमंचे का ट्रिगर दबा दिया, लेकिन गनीमत रही गोली मिस हो गई. उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने पर उनकी जेब से आरोपी पांच हजार रुपये की नकदी और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. उनके शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिससे हमलावर वहां से भागने के चक्कर में अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया फरमान अली की तहरीर के आआधार पर शफीक उर्फ छोटा, सिराज, सलमान, नदीम निवासी लाठरदेवा शेख थाना झबरेड़ा, रफीक उर्फ रफी और कैफी निवासी मोहल्ला सोत, सिविल लाइन कोतवाली रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया सभी आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

पढे़ं- रुद्रप्रयाग में झाड़ियों में मिला युवक का शव, पीएम रिपोर्ट में हुआ मौत का खुलासा, जंगली जानवर के हमले से गई जान - Rudraprayag Dead Body

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक प्राथमिक स्कूल के हेड मास्टर पर लाठी-डंडों से हमला और तमंचे से फायर करने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि तमंचे से चली गोली मिस हो गई, जिससे हेड मास्टर की जान बच गई. हमलावर हेड मास्टर से चेन और नकदी लूटकर फरार हो गए. जल्दबाजी में हमलावर अपनी बाइक भी घटनास्थल पर ही छोड़ गए. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव निवासी मास्टर फरमान अली ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है कि वह पनियाला गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर हैं. उनके घर के सामने रफीक उर्फ रफी निवासी लाठरदेवा शेख थाना झबरेड़ा हाल निवासी मोहल्ला सोत रुड़की जो प्रतिबंधित मांस की बिक्री करता है. इसी को लेकर वह कई बार विरोध भी कर चुके हैं. इसी के वजह से रफीक उनसे रंजिश रखता है. फरमान अली ने बताया बीती 23 अप्रैल की सुबह जब वह स्कूल जा रहे थे तो पाडली गुर्जर और पनियाला गांव के बीच पहले से घात लगाकर खड़े रफीक उर्फ रफी और उसके अन्य साथियों ने उनको घेर लिया. जिसके बाद उनपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. साथ ही हमलावरों ने उनकी बाइक में भी तोड़फोड़ की.

इतना ही नहीं फरमान अली का ये भी आरोप है कि सलमान ने उनकी कनपटी पर लगाकर तमंचे का ट्रिगर दबा दिया, लेकिन गनीमत रही गोली मिस हो गई. उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचाने पर उनकी जेब से आरोपी पांच हजार रुपये की नकदी और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. उनके शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिससे हमलावर वहां से भागने के चक्कर में अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया फरमान अली की तहरीर के आआधार पर शफीक उर्फ छोटा, सिराज, सलमान, नदीम निवासी लाठरदेवा शेख थाना झबरेड़ा, रफीक उर्फ रफी और कैफी निवासी मोहल्ला सोत, सिविल लाइन कोतवाली रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया सभी आरोपी अभी फरार हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.

पढे़ं- रुद्रप्रयाग में झाड़ियों में मिला युवक का शव, पीएम रिपोर्ट में हुआ मौत का खुलासा, जंगली जानवर के हमले से गई जान - Rudraprayag Dead Body

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.