ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें क्यों दिया वारदात को अंजाम - Priest murder in Kurukshetra

Priest murder in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की है.

Priest murder in Kurukshetra
Priest murder in Kurukshetra
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 5, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 5:03 PM IST

कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अमन और दीपक के रूप में हुई है. अमन रोहतक का रहने वाला है और दीपक कुरुक्षेत्र का निवासी है. जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल को पुलिस को कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या की सूचना मिली थी. उत्तराखंड के निवासी दान सिंह ने बताया कि वो 4 साल से कुरुक्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहा है. दिगंबर जैन मंदिर में वो चौकीदार का काम करता है.

पुजारी हत्या के आरोपी गिरफ्तार: दिगंबर जैन मंदिर में पुजारी का काम पंडित हुकम चंद जैन (75 साल) संभालते थे. जो मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. मंदिर में बनी धर्मशाला में उनका परिवार रहता था. 2 अप्रैल की रात वो धर्मशाला के अलग कमरे में सो रहे थे. सुबह 4 बजे जब आरती का वक्त हुआ तो पता चला कि पुजारी हुकम चंद का शव कमरे में पड़ा है. हुकम चंद का शव तख्त पर आधा ऊपर और आधा नीचे लटका था. उनकी गर्दन से खून बह रहा था.

वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद: कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी जब्त कर लिया है. जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि आरोपी दीपक पुजारी हुकम चन्द से रंजिश रखता था.

रंजिश के चलते की पुजारी की हत्या: कुछ समय पहले तक आरोपी दीपक का परिवार दिगम्बर जैन मन्दिर परिसर में ही रहता था. पुजारी हुकम चन्द के कहने पर संस्था ने आरोपी दीपक और उसके परिवार को मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया था. आरोपी इसी बात से मंदिर के पुजारी से रंजिश रखता था. इस रंजिश के चलते आरोपी ने अमन वासी सुनारिया रोहतक के साथ मिलकर पुजारी की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के पास पुजारी की गला रेत कर हत्या, मध्य प्रदेश का रहने वाला था हुकम सिंह - Priest murder in Kurukshetra

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हैवानियत! 9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दरिंदों की तलाश में जुटी पुलिस - gang raped in Sonipat

कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अमन और दीपक के रूप में हुई है. अमन रोहतक का रहने वाला है और दीपक कुरुक्षेत्र का निवासी है. जांच अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल को पुलिस को कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या की सूचना मिली थी. उत्तराखंड के निवासी दान सिंह ने बताया कि वो 4 साल से कुरुक्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहा है. दिगंबर जैन मंदिर में वो चौकीदार का काम करता है.

पुजारी हत्या के आरोपी गिरफ्तार: दिगंबर जैन मंदिर में पुजारी का काम पंडित हुकम चंद जैन (75 साल) संभालते थे. जो मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. मंदिर में बनी धर्मशाला में उनका परिवार रहता था. 2 अप्रैल की रात वो धर्मशाला के अलग कमरे में सो रहे थे. सुबह 4 बजे जब आरती का वक्त हुआ तो पता चला कि पुजारी हुकम चंद का शव कमरे में पड़ा है. हुकम चंद का शव तख्त पर आधा ऊपर और आधा नीचे लटका था. उनकी गर्दन से खून बह रहा था.

वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद: कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी जब्त कर लिया है. जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि आरोपी दीपक पुजारी हुकम चन्द से रंजिश रखता था.

रंजिश के चलते की पुजारी की हत्या: कुछ समय पहले तक आरोपी दीपक का परिवार दिगम्बर जैन मन्दिर परिसर में ही रहता था. पुजारी हुकम चन्द के कहने पर संस्था ने आरोपी दीपक और उसके परिवार को मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया था. आरोपी इसी बात से मंदिर के पुजारी से रंजिश रखता था. इस रंजिश के चलते आरोपी ने अमन वासी सुनारिया रोहतक के साथ मिलकर पुजारी की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र ब्रह्म सरोवर के पास पुजारी की गला रेत कर हत्या, मध्य प्रदेश का रहने वाला था हुकम सिंह - Priest murder in Kurukshetra

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हैवानियत! 9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दरिंदों की तलाश में जुटी पुलिस - gang raped in Sonipat

Last Updated : Apr 5, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.