रांचीः झारखंड में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत तीन संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर चुनाव आयोग ने राहत की सांस ली है. सोमवार 20 मई को राज्य के चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया मॉकपोल के बाद शुरू हुई जो शाम पांच बजे तक चलता रहा. हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर निर्धारित पांच बजे के बाद भी लाइन में खड़े लोग वोट डालते नजर आए.
रांची में शाम 7 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदान प्रतिशत जारी करते हुए कहा कि अब तक ओवरऑल 63 फीसदी मतदान हुए हैं, जिसमें बदलाव होने की संभावना है. चुनाव आयोग द्वारा शाम सात बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार चतरा में 62.96%, हजारीबाग में 64.32% और कोडरमा में 61.86% मतदान हुए हैं. मतदान के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के सात मामलों में एफआईआर दर्ज किए गए हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पलामू में 02, लातेहार में 02, गिरिडीह में 02 और हजारीबाग में 02 मामलों में कार्रवाई की गई है. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ गांडेय में हुए विधानसभा उपचुनाव में शाम सात बजे तक 68.26% मतदान की सूचना है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों पर अभी भी लोगों की लाइन लगी हुई है जिस वजह से मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न- एवी होमकर
पांचवें चरण में झारखंड के जिन तीन संसदीय क्षेत्र में चुनाव हुए हैं उसमें सात जिले शामिल हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव कराना चुनौती भरा काम था जिसे पूरा करने में आयोग सफल रहा है. पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने जानकारी देते हुए कहा कि लातेहार, गिरिडीह और चतरा के कई इलाके घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र थे, जहां लोगों ने बड़े ही निर्भिक ढंग से घर से निकलकर मतदान में हिस्सा लिया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बार के चुनाव में 65 बूथों पर हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को भेजा गया था.
पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने बताया कि आज का मतदान बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से सटा इलाका में होना था. जिसको लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती गई. केंद्रीय बलों के साथ-साथ मतदान के दौरान राज्य पुलिस के करीब 44 हजार सुरक्षाकर्मी इस चुनाव में लगाए गए थे. इसके अलावा विशेष अभियान में अन्य सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था.