ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण में भाजपा के पक्ष में रुझान, हेमंत ने पांच वर्षों में जनता को किया दुखी- अर्जुन मुंडा - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

दुमका में भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने प्रेस वार्ता की. उनका दावा है कि दूसरे चरण में जनता का रूझान भाजपा के पक्ष में है.

Press conference of BJP leader Arjun Munda in Dumka regarding Jharkhand assembly elections 2024
दुमका में भाजपा की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2024, 5:53 PM IST

दुमकाः पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का दावा है कि जिस तरह झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जनता ने बढ़-चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है. यही स्थिति दूसरे चरण में भी होगी, जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा.

कोल्हान की तरह संथाल परगना और अन्य जगहों पर लोग कमल फूल को चुनेंगे. उन्होंने कहा कि कई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों में हमने काफी उत्साह देखा है. जनता चाहती है कि एक अच्छी सरकार बने और राज्य के मूलभूत जरूरतों को लेकर अच्छा कार्य करें. ऐसे में साफ है कि झारखंड में भाजपा की सरकार का बननी तय है.

बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

घुसपैठियों ने आदिवासी बेटियों और उनकी जमीनों पर जमाया कब्जा

अर्जुन मुंडा ने कहा कि संथाल परगना में घुसपैठिए के रूप में देश के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. उनके द्वारा आदिवासी बेटियों को बरगला कर, प्रलोभन देकर दुर्व्यवहार किया जा रहा है. यह सब करने के बाद उनकी जमीनों पर कब्जा जमाया जा रहा है. सबसे बड़ी बात है कि झारखंड सरकार के द्वारा वैसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है. आदिवासी समाज आज इस क्षेत्र में बेबस है, लाचार है और इससे मुक्ति चाहता है. यहां की जमीन की सुरक्षा करने में सरकार असफल है और वह अवैध तरीके से कब्जा करा रही है.

झारखंड सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है जो इस देश के नागरिक नहीं हैं. इस मामले में दोहरी नीति अपनाने का काम हेमंत सरकार द्वारा किया जा रहा है. पहले तो उन्होंने घुसपैठियों के मामले को सीधे से नकार दिया था पर जब उन्हें साक्ष्य उपलब्ध कराया गया तो फिर वे भारत सरकार पर दोष मढ़ने का प्रयास किया. राज्य सरकार की पुलिस है, जमीन संबंधित मामलों के लिए उनका रेवेन्यू डिपार्टमेंट है, संबंधित पदाधिकारी हैं. अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी हो रही है कहीं जमीनों को अवैध तरीके से कब्जे किए जा रहे हैं तो उनको रोकने की बजाय यह सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है, जो काफी गंभीर विषय है.

हेमंत सरकार में माफियाओं का रहा बोलबाला

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि विगत पांच वर्षों में हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के नागरिकों को दुखी किया है. नीतिगत मामलों में कोई निर्णय नहीं लिया गया और सभी स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सरकार में माफिया हावी हैं और ऐसे कोई कोल की तस्करी में लगे हुए हैं कोई अन्य खनन कार्य में लगा है. इस तस्करी की वजह से एक आम नागरिकों की जरूरतें हैं उनसे दूर हो रही है.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि अगर हम बालू को ही देखें तो संथाल परगना सहित कई क्षेत्रों में एक आम आदमी अपना घर बनाने के लिए अपने आपको इतना असहाय महसूस कर रहा है कि सामान्य ढंग से उपलब्ध वस्तु भी उन्हें नहीं मिल पा रही है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि कुल मिलाकर हेमंत सोरेन की सरकार से राज्य की जनता 05 वर्षों तक त्रस्त रही. यही वजह रही कि जनता ने इससे दूरी बनाते हुए इस विधानसभा चुनाव में भाजपा पर अपना विश्वास जताया है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: गवर्नेंस को इन लोगों ने व्यापार बना दिया है, जेएमएम का जाना तय- अर्जुन मुंडा

इसे भी पढ़ें- झारखंड की जागरूक जनता अच्छी सरकार चुनेगी : पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा

इसे भी पढ़ें- सीएम फेस पर अर्जुन मुंडा ने नहीं दिया जवाब, कहा- मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं लेकिन...

दुमकाः पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का दावा है कि जिस तरह झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जनता ने बढ़-चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है. यही स्थिति दूसरे चरण में भी होगी, जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा.

कोल्हान की तरह संथाल परगना और अन्य जगहों पर लोग कमल फूल को चुनेंगे. उन्होंने कहा कि कई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों में हमने काफी उत्साह देखा है. जनता चाहती है कि एक अच्छी सरकार बने और राज्य के मूलभूत जरूरतों को लेकर अच्छा कार्य करें. ऐसे में साफ है कि झारखंड में भाजपा की सरकार का बननी तय है.

बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा की प्रेस वार्ता (ETV Bharat)

घुसपैठियों ने आदिवासी बेटियों और उनकी जमीनों पर जमाया कब्जा

अर्जुन मुंडा ने कहा कि संथाल परगना में घुसपैठिए के रूप में देश के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. उनके द्वारा आदिवासी बेटियों को बरगला कर, प्रलोभन देकर दुर्व्यवहार किया जा रहा है. यह सब करने के बाद उनकी जमीनों पर कब्जा जमाया जा रहा है. सबसे बड़ी बात है कि झारखंड सरकार के द्वारा वैसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है. आदिवासी समाज आज इस क्षेत्र में बेबस है, लाचार है और इससे मुक्ति चाहता है. यहां की जमीन की सुरक्षा करने में सरकार असफल है और वह अवैध तरीके से कब्जा करा रही है.

झारखंड सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है जो इस देश के नागरिक नहीं हैं. इस मामले में दोहरी नीति अपनाने का काम हेमंत सरकार द्वारा किया जा रहा है. पहले तो उन्होंने घुसपैठियों के मामले को सीधे से नकार दिया था पर जब उन्हें साक्ष्य उपलब्ध कराया गया तो फिर वे भारत सरकार पर दोष मढ़ने का प्रयास किया. राज्य सरकार की पुलिस है, जमीन संबंधित मामलों के लिए उनका रेवेन्यू डिपार्टमेंट है, संबंधित पदाधिकारी हैं. अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी हो रही है कहीं जमीनों को अवैध तरीके से कब्जे किए जा रहे हैं तो उनको रोकने की बजाय यह सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है, जो काफी गंभीर विषय है.

हेमंत सरकार में माफियाओं का रहा बोलबाला

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि विगत पांच वर्षों में हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के नागरिकों को दुखी किया है. नीतिगत मामलों में कोई निर्णय नहीं लिया गया और सभी स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सरकार में माफिया हावी हैं और ऐसे कोई कोल की तस्करी में लगे हुए हैं कोई अन्य खनन कार्य में लगा है. इस तस्करी की वजह से एक आम नागरिकों की जरूरतें हैं उनसे दूर हो रही है.

अर्जुन मुंडा ने कहा कि अगर हम बालू को ही देखें तो संथाल परगना सहित कई क्षेत्रों में एक आम आदमी अपना घर बनाने के लिए अपने आपको इतना असहाय महसूस कर रहा है कि सामान्य ढंग से उपलब्ध वस्तु भी उन्हें नहीं मिल पा रही है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि कुल मिलाकर हेमंत सोरेन की सरकार से राज्य की जनता 05 वर्षों तक त्रस्त रही. यही वजह रही कि जनता ने इससे दूरी बनाते हुए इस विधानसभा चुनाव में भाजपा पर अपना विश्वास जताया है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: गवर्नेंस को इन लोगों ने व्यापार बना दिया है, जेएमएम का जाना तय- अर्जुन मुंडा

इसे भी पढ़ें- झारखंड की जागरूक जनता अच्छी सरकार चुनेगी : पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा

इसे भी पढ़ें- सीएम फेस पर अर्जुन मुंडा ने नहीं दिया जवाब, कहा- मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं लेकिन...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.