अयोध्या: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 मई को रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगी. वह बुधवार शाम 4 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्पेशल विमान से अयोध्या पहुंचेगी. वहां कड़ी सुरक्षा में सीधे राम मंदिर के गेट नंबर 11 से प्रवेश करेंगी. वह रामलला का दर्शन करने के बाद सरयू आरती में भी शामिल होंगी. वह लगभग 3 घंटे तक अयोध्या में मौजूद रहेगी.
बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बजट पूजन से 5 वर्षीय रामलला की दिव्या प्रतिमा स्थापित की गई थी. इसके बाद से दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों का क्रम प्रारंभ हुआ. लगभग तीन माह में देश दुनिया भर से डेढ़ करोड़ राम भक्त दर्शन करने आ चुके हैं. वहीं, देश के कई राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वहां के कैबिनेट मंत्री भी रामलला के शरण में पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही विदेशी प्रवासी भारतीयों के आने का क्रम भी जारी है.
अब देश की राष्ट्रपति के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं. 1 मई को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाम को 4 बजे विशेष विमान से पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से राम मंदिर परिसर पहुंचेंगी. वहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थित ट्रस्ट उनका स्वागत करेगी. इसके बाद राष्ट्रपति रामलला के दरबार में पहुंचकर रामलला की आरती करेंगी. देर शाम 6 बजे अभिषेक कर सरयू की आरती में शामिल होने के बाद 7 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 मई को करेंगी रामलला का दर्शन, सरयू आरती में भी होंगी शामिल - President Draupadi Murmu
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक मई को रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगी. वहां कड़ी सुरक्षा में सीधे राम मंदिर के गेट नंबर 11 से प्रवेश करेंगी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 27, 2024, 7:21 PM IST
अयोध्या: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 1 मई को रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगी. वह बुधवार शाम 4 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्पेशल विमान से अयोध्या पहुंचेगी. वहां कड़ी सुरक्षा में सीधे राम मंदिर के गेट नंबर 11 से प्रवेश करेंगी. वह रामलला का दर्शन करने के बाद सरयू आरती में भी शामिल होंगी. वह लगभग 3 घंटे तक अयोध्या में मौजूद रहेगी.
बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बजट पूजन से 5 वर्षीय रामलला की दिव्या प्रतिमा स्थापित की गई थी. इसके बाद से दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों का क्रम प्रारंभ हुआ. लगभग तीन माह में देश दुनिया भर से डेढ़ करोड़ राम भक्त दर्शन करने आ चुके हैं. वहीं, देश के कई राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वहां के कैबिनेट मंत्री भी रामलला के शरण में पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही विदेशी प्रवासी भारतीयों के आने का क्रम भी जारी है.
अब देश की राष्ट्रपति के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी हैं. 1 मई को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाम को 4 बजे विशेष विमान से पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से राम मंदिर परिसर पहुंचेंगी. वहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ स्थित ट्रस्ट उनका स्वागत करेगी. इसके बाद राष्ट्रपति रामलला के दरबार में पहुंचकर रामलला की आरती करेंगी. देर शाम 6 बजे अभिषेक कर सरयू की आरती में शामिल होने के बाद 7 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होगी.